संडीला-वन दरोगा दीपेंद्र राज ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया है की 12 फ़रवरी को उपजिलाधिकारी द्वारा गठित राजस्व एवं वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामसभा सोम मे सर्वें किया गया सीमांकन के उपरांत आरक्षित वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण पाया गया जिसमे गुरुशंकर उर्फ़ बब्लू, वहीद निवासी सोम, उमेश सूर्या निवासी मीतो, सौर्यवर्धन, ओमप्रकाश, साबिर,नीरज, राजू, राजेंद्र, सुभाष, शंकर निवासी सांक व सांवरिया इण्डस्ट्रील प्रा लि द्वारा भारतीय वन अधिनियम का उल्लंखन किया गया मामले में कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि वन विभाग दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ली गयी है जांच कर कार्यवाही की जाएगी