*छात्रा की जगह परीक्षा देती मिली ममेरी बहन, इंटर के छात्रों को दी हाईस्कूल की कॉपियां* *जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में छात्रा की जगह ममेरी बहन को परीक्षा देते कक्ष निरीक्षक ने पकड़ा है। मंगलवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा थी।* बेनीगंज निवासी शहनुमा का परीक्षा केंद्र टड़ियावां थाना क्षेत्र के उर्मिला देवी आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरिहरपुर में था। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक ने शहनुमा की जगह उसके मामा की बेटी सीतापुर जनपद के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के बीबीपुर निवासी सनोज को परीक्षा देते पकड़ा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंटर के छात्रों को दी हाईस्कूल की काॅपियां वहीं, माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रथम पाली में मंगलवार को प्रथम पाली की परीक्षा में दुर्गा प्रसाद इंटर कालेज खसौरा में कॉपियां बदल गईं। इंटर के छात्रों को हाईस्कूल की और हाईस्कूल के छात्रों को इंटर की कॉपियां दे दी गईं। काफी देर तक परीक्षार्थियों ने इन कापियों पर लिखा भी। केंद्र व्यवस्थापक हरिश्चंद्र ने बताया कि सात बच्चों की कापियां बदल गई थीं। जानकारी में आने पर दोबारा बदलकर कॉपियां दी गईं।