*हरदोई: 72 ग्राम पंचायत के 52 पंचायत सचिवों का वेतन रोका* *विकास कार्यों और भुगतान में लापरवाही पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने 72 ग्राम पंचायतों के 52 पंचायत सचिवों के फरवरी माह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है।डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि गांवों में राज्य वित्त और केंद्रीय वित्त आयोग की मद में मिलने वाली राशि तो पंचायत सचिवों की ओर से प्राप्त की जा रही है लेकिन, विकास कार्यों और भुगतान में लापरवाही की जा रही है।* इससे सीएम डैशबौर्ड पर जिले की प्रगति प्रभावित हो रही है। बताया कि सभी पंचायत सचिवों से जवाब-तलब भी किया गया है। ग्राम विकास अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक की डीडीओ को संस्तुति भेजी गई है। इनका रोका गया वेतन डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि लापरवाही पर अहिरोरी के अरुण वर्मा, दिनेश कुमार गुप्ता, कृपाल सिंह, मीना सिंह, श्याम कुमार गुप्ता, बावन के अमरेश कुमार पांडेय, अनिल कुमार चौरसिया, अवनीश कुमार कश्यप, मानवेंद्र शुक्ला, शत्रुघ्न सिंह, शशिकांत द्विवेदी, बेहंदर के राजेश कुमार गुप्ता, रत्नेश, भरावन के अनिल कुमार वर्मा, अनिल सिंह, जगदीश प्रसाद, राम कुमार, सुशील पाल, भरखनी के धीरेंद्र प्रताप सिंह, बिलग्राम के आक्रोश कुमार, इंतखाफ आलम, बिलग्राम के सुशील कुमार, हरियावां के लाल बहादुर, मसूद जफर खां, हरपालपुर के गौरव मिश्रा, राना रणंजय सिंह, सर्वेश राना, सुजीत बाबू, सुशील कुमार, कछौना के प्रदीप कुमार भारती, कोथावां के कुलदीप, माधौगंज के अमित अवस्थी, अनुज कुमार, विजय कुमार, पिहानी के ब्रजपाल सिंह, इंद्रपाल वर्मा, सांडी के गौरव मिश्रा, मनमोहन अग्रवाल, श्रीश मिश्रा, विकास त्रिपाठी, संडीला के अनिल कुमार, शाहाबाद के विकास अग्निहोत्री, सुरसा की दीक्षा त्रिपाठी, राजेश वर्मा, शिव ओम बाजपेयी, टड़ियावां के अजय प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार, कौशलेंद्र भारतीय, मन्नीलाल, राजीव श्रीवास्तव, टोडरपुर के आकाश पाल, कौशलेंद्र कुमार का फरवरी माह का वेतन भुगतान रोक दिया गया है।