सांसद सदर जयप्रकाश रावत ने सोमवार को क्षेत्र के ग्राम अरबापुर में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित नमो युवा चौपाल एवं लाभार्थी संपर्क अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस बीच उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से युवा कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में युवाओं से विचार विमर्श किया। सांसद श्री रावत ने कहा कि मोदी सरकार में युवाओं का अहम योगदान है।