-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच करने एवं उनको निशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला के अधीक्षक डॉ शरद वैश्य व उनके स्टाफ को सबसे ज्यादा अल्ट्रा साउंड करवाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम्मानित किया गया। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड करने वाले श्री फूलचंद्र अस्पताल के संचालक डॉ आशीष गुप्ता को सीएमओ द्वारा हरदोई में सम्मानित किया गया।