प्रधान व सचिव नें बिना कार्य कराये ही हड़प लिए साढ़े 12लाख . #हरदोई: टड़ियावां ब्लॉक के ग्राम पंचायत हरिहरपुर में सरकारी धन का गबन करने की शिकायत. ग्राम प्रधान पर साढ़े बारह लाख रूपये हड़पने का आरोप. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कूड़ा कचरा प्रबंधन हेतु आरआरसी का निर्माण किये बिना ही डकार गए साढ़े बारह लाख, आरआरसी निर्माण में टीन शेड, खाद के गड्ढे, ई-रिक्शा आदि के लिए सरकार से जारी बजट को ग्राम प्रधान व सचिव डकार रहे, शिकायत को अधिकारियो ने ठन्डे बस्ते में डाला.