बेनीगंज-अन्यत्रित कार ने बाईक मे टक्कर माऱ दी।जिससे बाईक सवार दो युवक घायल हो गए। आसपास के राहगीरो ने इसकी जानकारी एम्बुलेंस व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा को रेफर कराया।जहा पर दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकत्सको ने ज़िला अस्पताल रेफर किया। वही पुलिस ने छातीग्रस्त वाहनो को प्रतापनगर चौकी लाइ। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र मे प्रतापनगर सीतापुर मार्ग पर अंयंत्रित कार ने बाईक मे टक्कर माऱ दी। जिससे बाईक पर सवार संदीप सिंह(28) निवासी खोसीपुर थाना औरंगाबाद जनपद कानपुर देहात व साथी अखिलेश यादव (24) निवासी हमीरपुर जनपद महोबा घायल हो गए। आसपास के राहगीरो ने इसकी जानकारी एम्बुलेंस व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा को रेफर कराया।जहा पर दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकत्सको ने ज़िला अस्पताल रेफर किया। वही पुलिस ने छातीग्रस्त वाहनो को प्रतापनगर चौकी लाइ। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि दोनों घायलों को सीएच सी कोथावा को भेजा गया है। वही वाहनो को चौकी प्रतापनगर लाया गया है।