अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम ढिकुन्नी में सोमवार की रात किराना और ज्वैलरी दुकानों का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने माल और नगदी साफ कर दिया।ज्वैलरी की दुकान में चोरों ने तिजोरी का ताला तोड़ने का प्रयास किया किन्तु ताला टूटा नहीं जिससे ज्वैलर्स का भारी नुकसान बच गया।पीड़ितों ने थाने पर तहरीर दी।थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।