संडीला- मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने तहसील सण्डीला के स्थानीय नागरिकों की मांग पर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सण्डीला के इमलिहाबाग चौराहे पर सुप्रसिद्ध महान आंदोलनकारी/स्वतंत्रा सेनानी एवं किसान नेता के रूप मे रहे मदारी पासी की प्रतिमा स्थापित कराने व मदारी पासी के नाम चौराहे का नाम रखने की मांग पत्र के माध्यम से की है।