शिक्षा विभाग के करीब तीन दर्जन स्कूलों में पढ़ाई लिखाई का स्तर खराब पाया गया है। इसे ठीक कराने की जिम्मेदारी हेडटीचरों को दी गई है। जल्द सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई होगी। बावन ब्लाक के प्राइमरी स्कूल पोखरी, सरंगापुर, हरपालपुर के डिडवान, सुरजनपुर, जीवनपुरवा, हरियांवा के हरिसंगपुर, महोलिया, माधौगंज के देवीपुरवा, शुक्लापुर, अहिरोरी के करीमनगर सैदापुर, नीर, मल्लावां के लकड़हा, हरीगंज, भरखनी के उमरापुर, कछौना के उच्च प्राथमिक स्कूल कटियामऊ, महरी, कोथावां के बेलवारखेड़ा, तेरिया, सुरसा के बहरैया, कैरेमर, सांडी के भौंराजपुर, उल्लामऊ, संडीला के महामऊ, गढ़ी विद्यालय में शिक्षा का स्तर निम्न पाया गया। बीएसए विजय प्रताप सिंह का कहना है कि फिलहाल हेडटीचर का वेतन रोका गया है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि नियमित रूप से बच्चों को पढ़ाएं। निपुण भारत को नियमानुसार साकार कराएं। लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।