कोतवाली क्षेत्र के मीतौ गांव निवासी नन्हक्कू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया शनिवार को नवीन मंडी के सामने स्थिति दुकान पर उसका पुत्र विजय अपनी दुकान पर बैठा था।तभी मीतौ गांव निवासी कपिल व सन्तोष और कपिल का बहनोई बांके लाठी-डंडे व हाॅकी से लैस होकर दुकान पर आकर विजय पर हमला कर दिया।