हरदोई चलती बस में चालक को पडा हार्ट अटैक चालक की मौत - मौत से पहले चालक की सूझबूझ से 40 सवारीयों के साथ राहगीरों की बची जान बताया जा रहा है कि बस चालक कन्नौज डिपो की रोडवेज बस को लेकर हरदोई आ रहा था सुरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरा चौराहे के पास अचानक ड्राइवर को बस चलाते वक्त हार्ट अटैक पड़ गया ड्राइवर ने बस को कंट्रोल कर साइड में ब्रेक लगाकर खड़ी करते ही सीट से गिर गया पास में बैठे ही लोगों ने आनन-फानन चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बस चालक को मृत घोषित कर दिया बस चालक की सूझबूझ के चलते बस में 40 सवारियां सफर के दौरान बैठी हुई थी उनकी जान के साथ-साथ राहगीरों की भी जान सलामत रखते हुए अपनी जान को गंवाते हुए बीच सफर में सवारियों का साथ छोड़ते हुए अलविदा कह गया बीच सफर में रोडवेज चालक की मौत का सवारीयों के बीच व आसपास क्षेत्र में नम आंखों से चर्चा का विषय बना हुआ है