बेनीगंज (हरदोई) तीन दिन पूर्व में जनपद हरदोई की वन रेंज का कछौना क्षेत्र के ग्राम कहली के पास खेतों में लगे ब्लेड के तार से कट कर घायल हुये नीलगाय के बच्चे को शिकारी कुत्ते नोच रहे थे कि तभी कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी तो दौड़कर बमुश्किल घायल नीलगाय के बच्चे को शिकारी कुत्तों से बचाया।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन रेंजर कछौना विनय कुमार सिंह को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन टीम के द्वारा घायल नीलगाय के बच्चे को इलाज के लिए अपने साथ वन रैंज कछौना ले गई। जहां मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सा अधिकारी कछौना आशीष सिंह ने तत्काल इलाज प्रारंभ कर दिया। अब यह जानकारी पुनः वन क्षेत्राधिकारी कछौना विनय कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि इसके पूर्व कभी नीलगाय के बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिकता नहीं दी जाती थी। जबकि तीन दिन से नीलगाय बच्चे का इलाज सुबह शाम निरंतर चल रहा है और बहुत जल्द ही ठीक हो जाएगा। ग्रामीणों से अपील करते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि यदि ऐसी कोई भी क्षेत्र में घटनाएं होती हैं तो हमें तुरंत अवगत कराएं जिससे कि जीव हत्या ना हो और समय से उसकी जान बच सके। इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र के तमाम लोगों ने वन क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह को "जीवप्रेमी" की संज्ञा देते हुए सराहना की है।