दोस्तो, मोबाइल वाणी के खास कार्यक्रम चलो चलें की दूसरी कड़ी में हमने अयोध्या की दूसरी बहन यानी फैजाबाद के बारे में सुना, फैजाबाद के बारे में जो जानकारी चलो चले कार्यक्रम में सुनी वह वाकई रोमांचकारी थी। चलो चले के इस सफर में फैजाबाद के बारे में बहुत कुछ सुनने को मिला । फैजाबाद में क्या कुछ खास है, फैजाबाद के ऐतिहासिक स्थल, फैजाबाद का खानपान और फैजाबाद में घूमना फिरना यह सभी कुछ स्पेशल न सही लेकिन खास तो है । क्योंकि यह भगवान राम की भूमि अयोध्या में है । जिस तरह से सरकार ने अयोध्या को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया है, उससे आने वाले दिनों में यहां भक्तों और पर्यटकों के लिए बहुत कुछ स्पेशल देखने को मिलेगा । क्योंकि अयोध्या और फैजाबाद में कोई खास अंतर नहीं है । चलो चले की दूसरी कड़ी में फैजाबाद के साकेत कोठी यानी दिलकुशा महल के बारे में सुना और फैजाबाद की आलू चाट के बारे में भी । मोबाइल वाणी का चलो चले कार्यक्रम वाकई में अपने आप में अनूठा है । हम सभी को उम्मीद है कि चलो चले की आने वाली कड़ियों में हमें अयोध्या के बारे में और भी बहुत कुछ जानकारी सुनने को मिलेगी । चलो चले की दूसरी कड़ी में सबसे खास जानकारी जो मिली वह प्रेम भरे सम्बोधन की। यहां जय श्री राम नहीं बल्कि सीताराम और राम राम कहना और और सुनना पसंद किया जाता हैं। मोबाइल वाणी का चलो चले कार्यक्रम वाकई काफी पसंद आया है।