दोस्तों, आपके अपने सामुदायिक मीडिया चैनल मोबाइल वाणी के द्वारा एक और खास कार्यक्रम चलो चले शुरू किया गया है । इस कार्यक्रम के जरिए किसी ऐतिहासिक या धार्मिक शहर के बारे में जानकारी देने का काम किया गया है, जो कि एक बेहतरीन और अनूठा प्रयास है । चलो चले की पहली कड़ी में हम सभी ने सुना अयोध्या के बारे में । उस अयोध्या के बारे में, जो रघुवंशियों की राजधानी थी, जो भगवान राम की जन्म भूमि है, और जो सरयू को सदियों से एकटक निहारती आ रही है । दोस्तों चलो चले की पहली कड़ी में हमने सुना अयोध्या में क्या खाना चाहिए और इसके बाद क्या करना चाहिए । प्राचीन नगरी से लेकर एक आधुनिक भव्य और दिव्य नगर के सफर तक अयोध्या ने तमाम उन चीजों को देखा, जिनकी हम सब सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं। अयोध्या में जाकर हमें कहां घूमना है ? क्या-क्या देखना है ? क्या खाना है ? अयोध्या के बारे में हमें विस्तार से जानकारी देने का काम चलो चलें की पहली कड़ी में बखूबी किया गया है । इस बेहतरीन कार्यक्रम के जरिए मोबाइल वाणी ने अयोध्या की झलक हम सभी को घर बैठे दिखाने का काम किया है । मोबाइल वाणी के चलो चले कार्यक्रम को सुनकर दिल बाग-बाग हो गया है । उम्मीद है कि मोबाइल वाणी पर चलो चले का यह सफर अनवरत चलता रहेगा, और हम सभी को ऐसी ही ज्ञानबर्धक कहानी सुनने को मिलती रहेगी । चलो चले कार्यक्रम को प्रसारित करने वाली मोबाइल वाली की टीम का बहुत-बहुत आभार ।