आवारा कुत्तों और बंदर हर दिन लोगों पर बोल रहे हैं हमला। आप तो हद हो गई है आवारा कुत्ते हर दिन या बंदर लगातार लोगों को जख्मी वह घायल कर रहे हैं आप सिर्फ सरकारी आंकड़ों की बात करें तो भी तेज जनवरी माह में 31 दिनों में 1374 लोगों को कुत्ते और 850 लोगों को बंदर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिए हैं इसका अगर अवसर निकल जाए तो इस तरह से हर दिन 72 लोग कुत्ते और बंदर के हमले से जख्मी हो चुके हैं लेकिन बीते साल 2023 के 365 दिनों की बताएं बात की जाए तो इन दिनों में कुत्ते और बंदरों का आंकड़ा 18000 78 यानी औसाथन हर दिन 50 लोगों को जख्मी करते आ रहे थे आवारा कुत्ते हो या बंदर उनके हमले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं हमले में नसीब जख्मी खाए जा रहे हैं बल्कि लोगों की जिंदगी भी जा रही है