सण्डीला- कस्बे के उन्नाव रोड पर पुलिस की चुस्त प्रणाली के चलते रात्रि गस्त की पोल खुल गयी है कस्बे के उन्नाव रोड निवासी अभिषेक गुप्ता व आदर्श गुप्ता ने बताया की सोमवार की रात उसकी तीन वैन घर के बाहर सड़क के किनारे खड़ी थी तभी रात्रि मे अज्ञात चोरों ने तीनों वैन का बैटरी चोरी कर ली सुबह ज़ब सो कर उठे तो देखा की एक का शीशा तोड़कर तीनों वैन की बैटरी चोरी कर ले गए मामले मे कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया की तहरीर मिलने पर जाँच की जाएगी