* कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत कस्बा निवासी कपड़ा व्यापारी के शोरूम के सामने से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने बोलेरो कार चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। इस घटना की सूचना कपड़ा व्यापारी ने कोतवाली कछौना में दी। पूरे मामले की जांच हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर दी है। बताते चले लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर कपड़ा व्यवसायी योगेंद्र राठौर का घर स्थित है। जिसमें फैमिली फैशन बाजार कपड़ा का शोरूम है। उसी घर के आगे बोलेरो प्रतिदिन की भांति खड़ी थी। जिसे सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने बोलोरो कार यूपी 30एम 2103 को चोरी की घटना अंजाम दी। पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई, जबकि चंद दूरी पर कछौना चौराहे पर पुलिस पिकेट स्थिति है। व्यापारी ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली कछौना को दी है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया बोलेरो चोरी के खुलासे हेतु टीम गठित कर दी गई हैं। शीघ्र चोरी का खुलासा कर दोषियों को जेल भेजा जाएगा। कछौना कस्बे में अधिकांश वाहन स्वामी अपने घरों व प्रतिष्ठानों के सामने रात में वाहन खड़ा करते हैं। इस घटना से व्यापारियों के अंदर असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।