सण्डीला- कोतवाली क्षेत्र के गांव  उत्तरकोध निवासी सूरज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो फरवरी को बाबा राम प्रसाद का निधन हो गया था।तीन फरवरी को उनका अंतिम संस्कार करने के लिये हम लोग जा रहे थे तभी जयराम ,सोमित निवासी नरापुर थाना अतरौली व मटरू अरुण बाबा की अर्थी को ले जाने से रोकने लगे।जब इस बात को मना किया तो एक राय होकर मारने पीटने लगे बचाने के लिये पिता रामकुमार आये तो उनको भी मारापीटा जब आसपास के लोग बचाने के लिये आये तो धमकी देते हुये भाग गए। अतिरिक्त प्रभारी इख्तियार हुसैन ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है  जाँच कर कार्यवाई शुरू कर दी गयी है