लोगों की उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा अंतिम बजट। लोकसभा में वित्तीय मंत्री सीतारमण धारा गुरुवार को पेश किए गए अंतिम बजट को लेकर सुबह से ही लोग उत्साहित थे बजट में क्या सस्ता हुआ है क्या महंगा हुआ है यह जानने के लिए लोग संचार साधनों से संपर्क में लगे हुए थे इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे में वित्त मंत्री के बजट भाषण को सुन रहे थे लोगों ने तमाम तरह की प्रक्रियाएं व्यक्त की है कुछ लोगों ने बजट की सहाना की है तो वहीं कुछ लोगों ने चुनावी बजट बताया है फिलहाल बजट को लेकर लोगों के मन में क्या हिस्सा है उत्साह देखने को नहीं मिले हैं आयकर इस लैब में कहीं राहत नहीं मिली है व्यापारियों वालों की पैसा लोग को को निराशा का सामना भी करना पड़ा है बजट को लेकर लोग तमाम तरह की अटकलें लग रहे थे लेकिन बाजार में इसका एक अलग ही प्रभाव नजर आ रहा था लेकिन बजट में कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला है।