किसानों व महिलाओं के लिए राहत बजट की चाहत। आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतिम बजट पेश करेंगे बजट हमेशा आम जन्मश को धान में रखकर बनाया जाता है किसानों महिलाओं पर रोजगारों मजदूरों का सरकार विशेष ख्याल बाद ध्यान रखती है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जो पिछला बजट पेश किया गया था उसे बजट में महिलाओं के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी बजट कैसा होना चाहिए इस संबंध में नगर के कुछ चंद लोगों से बात की गई तो अधिकांश लोगों ने बजट आम जनता के हित में पेश किया जाने की उम्मीद चाहे की है अंतिम बजट को लेकर सभी वर्गों के लोग सरकार से राहत की आसपास वास से लगाए हुए बैठे हैं सभी का मानना है कि पिछले वर्षों में बजट में जो देखने को नहीं मिला था वह इस बार देखने को मिलेगा हम सभी वर्गों को काफी राहत भी मिलेगी इस मुद्दे पर लोगों से बातचीत करने के आधार पर पेस कुछ बयान।