अपनों से तिरस्कृत या हालात के मारे बुजुर्गों को अब निराश होने की आवश्यकता नहीं है वृद्ध आश्रम में गुर्जर फसल कर रहे हैं बुद्ध जनों को अब पेंशन मिलेगी साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहायक से उनका बेहतर इलाज भी कराया जाएगा 75 जिले में समाज कल्याण निदेशालय की ओर से वृद्ध आश्रमों का संचालन किया जा रहा है वृद्ध आश्रमों में बुजुर्गों को आश्रय दिया जाता है और उनकी देखभाल की जाती है विभागीय देखरेख में संचालित हो रहे बता आश्रम में 6500 बुजुर्ग जीवन यापन कर रहे हैं बुजुर्गों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए समाज कल्याण निदेशालय की ओर से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसमें उन्हें पेंशन देने के साथ ही आयुष्मान कार्ड देने के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और सबसे डीएम को पत्र भेजा गया है बुजुर्ग को पेंशन देने के प्रस्ताव पर शासन से हरी झंडी भी मिल गई है मगर आयुष्मान कार्ड का मामला अटक गया है आयुष्मान कार्ड एक व्यक्ति का ना बनाकर परिवार का बनता है इसलिए पेज फंसा हुआ है।