आज का समय युवाओं का है।युवा अपनी इच्छा और रुचि के हिसाब से चुन सकते हैं और उससे जीवन को बेहतर बना सकते हैं।कुछ समय पहले सिर्फ कुछ ही करियर विकल्प होते थे,जैसे डॉक्टर,इंजीनियर, सीए, बैंकर आदि।इस तरह के करियर चुनते समय किसी की रुचियों या योग्यताओं का ख्याल नही रखा जाता था।