पाली(हरदोई)-इन एक विचित्र बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है से इससे कई मौतें लगातार हो चुकी हैं ताजा मामला पाली कस्बे का है जहाँ पर एक युवक की बुखार से मौत हो हालांकि परिजन डेंगू की बजह से मौत होने की बात कह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पाली कस्बे मोहल्ला पतियानीम निवासी स्वर्गीय अवधेश कुमार का 20 वर्षीय पुत्र प्रमित कुमार पिछले कई दिनों से बीमार था जिसका प्रारंभिक इलाज पाली में हुआ जिसकी अचानक रात में तबियत बिगड़ी गई परिबार बाले उसको लेकर लखनऊ गए जहाँ हालत नाजुक बताई गई और उसने दम तोड़ दिया परिबार बालों का रो रो कर बुरा हाल है। आपको बता दें परिवार की आर्थिक स्थिति काफी लचर है परिवार में कमाने बाला कोई नही है लड़के के पिता कई वर्ष पूर्व स्वर्ग सिधार चुके हैं ।