उनवल में सफाईकर्मी से मारपीट केस दर्ज। घटना को लेकर सफाई कर्मियों ने रोष जताया। खजनी गोरखपुर।। कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत क्षेत्र के सफाईकर्मी भरत प्रसाद को नगर पंचायत कार्यालय में बुलाकर उन्हें मारापीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर खजनी थाने में 3 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत उनवल के सफाई नायक ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया है कि वह आज सबेरे 8 से 11 बजे तक थाने पर सफाई कराने के बाद उनवल टेकवार में झारखंडेश्वर शिव मंदिर पर सफाई कराने के बाद गौशाला में पशुओं के चारे का प्रबंध करने गए थे। उन्हें फोन करके कार्यालय पर बुलाया गया। वहां पहुंचते ही कार्यालय पर मौजूद मोहम्मद आरिफ, महेंद्र भारती और सन्नी पासवान ने उन्हें मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0094/2024 की धारा 323, 504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं नगर पंचायत के सक्रिय सफाई नायक से मारपीट होने की घटना को लेकर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने तीव्र आक्रोश जताया है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दो छात्राओं में हुई जमकर मारपीट। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो को पूरा सुने धन्यवाद।

रसूक दारू से किया था सरकारी जमीन आवास का कार अब खाली करने पर रार

गोरखपुर। गीडा पुलिस ने धोखाधड़ी कर गबन करने व मारपीट जैसे अपराध करने के आरोप में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त शंभु शरण उपाध्याय पुत्र नागेन्द्र उपाध्याय निवासी ग्राम भदार खास विशुनपुरा पो0 ढकवा बाजार थाना सिकरीगंज का रहने वाला है। जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 25 अक्टूबर 2023 को महिला द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्तगण द्वारा षडयंत्र कर जमीन की रजिस्ट्री करने के नाम पर धोखे से 88 लाख रुपये ले लिया गया तथा जमीन लेकर जमीन रजिस्ट्री नहींं किया गया। जब महिला द्वारा अपना पैसा वापस मांगा गया तो अभियुक्तगण द्वारा वादिनी के घर मेंं घुस कर मारा-पीटा गया तथा गाली गुप्ता देते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी, जिसके संबंध में थाना स्थानीय मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

चैटिंग के लिए घर में घुसी बिजली निगम की टीम ग्रामीणों ने किया हंगामा

गोरखपुर। नशा मुक्ति केंद्र संचालिका पूनम सिंह ने शास्त्री चौक स्थित प्रेस वार्ता कर बताया कि उनकी जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की साजिश की जा रही है जिसको लेकर उन्होंने तमाम अधिकारियों से शिकायत भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है पीड़िता ने प्रस्ताव के माध्यम से क्या कुछ का लिए सुनते हैं।

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में पुरानी रंजिश में युवकों ने मारापीट कर सर फोड़ा सिकरीगंज गोरखपुर।। थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में पुरानी रंजिश में गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग एक युवक को गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। बीच-बचाव के लिए पहुंचे युवक के पिता को भी लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल अजय पुत्र स्वर्गीय लालजी प्रसाद 48 वर्ष ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मेडिकल के बाद पुलिस ने चार युवकों प्रिंस,गोल्डी,दीपांशु पुत्रगण कालीचरण और मुन्ना पुत्र स्वर्गीय रामधारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है।

हमारे नाम लिख दो जमीन नहीं तो जीना हो जाएगा दुर्भर

बिन बुलाए बने बाराती खाना खायाऔर टोकने पर किया बवाल

गोरखपुर। दिशा छात्र संगठन और स्त्री मुक्ति लीग की ओर से गोरखपुर विश्वविद्यालय में असिस्टेण्ट प्रोफ़ेसर द्वारा छात्रा के यौन उत्पीड़न के खिलाफ गोरखपुर विश्वविद्यालय का मेन गेट बन्द कर नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया गया और जुलूस निकालकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। दिशा छात्र संगठन की अंजली ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए यातनागृह बन चुका है। अभी एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आयी है। स्नातक की एक छात्रा ने अपने विभाग के एक अस्सिटेंट प्रोफेसर पर यौन व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए डीडीयू प्रशासन के साथ ही राज्यपाल, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, राज्य महिला आयोग से शिकायत की है। इस घटना में एक अस्सिटेंट प्रोफेसर द्वारा स्नातक की छात्रा को परीक्षा में पास करने का लालच देकर उसका यौन शोषण करने का प्रयास किया गया और छात्रा के मना करने पर उसको परीक्षा में फेल करने और जीवन बर्बाद करने की धमकी दिया। विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर द्वारा छात्रा को परीक्षा में फेल करने, जीवन बर्बाद करने, यौन शोषण और मुँह बन्द रखने की धमकी देना निन्दनीय है और हमारे समाज के पितृसत्तात्मक चरित्र को बेपर्द करने वाला है। गोरखपुर विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न की यह कोई पहली घटना नहीं है। ऐसी शर्मनाक घटनाएँ गोरखपुर विश्वविद्यालय समेत देशभर के विश्वविद्यालयों में आये दिन होती है। पिछले वर्ष जुलाई में भी एक विभागाध्यक्ष पर भी गम्भीर आरोप लगे थे जिसकी शिकायत ऑडियो रिकॉर्डिंग और फोटो के साथ की गयी थी। लेकिन उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसी तरह अभी हाल ही में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक की छात्रा का प्राचीन इतिहास के प्रोफेसर अजय कुमार सागर के द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है, पाँच दिनों बाद छात्रों के दबाव में पुलिस प्रशासन को आरोपी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज़ कराना पड़ा। लेकिन अब कार्रवाई करने की जगह लगातार प्रशासनिक लीपापोती करने की कोशिश जारी है। दिशा छात्र संगठन इस शर्मनाक घटना पर खेद प्रकट करता है और माँग करता है कि- 1. आरोपी शिक्षक को तत्काल बर्खास्त किया जाय और इनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाये। 2. ऐसे मामलों को संज्ञान में आते ही उनको गम्भीरता से लिया जाये और अविलम्ब जाँच-पड़ताल पूरी करके आरोपी को कठोरतम दण्ड मिले। 2. विश्वविद्यालय में लड़कियों की निजता और सुविधा की दृष्टि से अलग हॉल और टॉयलेट्स खोले जायें और उनका उचित प्रबन्धन किया जाये। 3. विश्वविद्यालय परिसर में आये दिन छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न की घटनाएँ होती हैं। ‘कमेटी अगेंस्ट सेक्सुअल हैरेसमेण्ट’ गठित किया जाय, इसे जाँच व कार्रवाई की शक्ति दी जाय, इसकी एक हेल्पलाइन जारी कर सभी छात्र-छात्रओं को इससे अवगत कराया जाय। विरोध-प्रदर्शन में अदिती,चन्दा, शालिनी, मनीष, सुधा, माया, दीपक,शेफाली,तृप्ति, विद्यानंद आदि शामिल हुए।