गोरखपुर। आज जिला कांग्रेस कार्यालय घोष कंपनी पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मला पासवान और महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में एक बैठक वह नवनियुक्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गोरखपुर जिले के प्रभारी केशव चंद्र यादव का का जोरदार स्वागत हुआ .उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमरेंद्र मल्ल व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुरेश चंद साहनी मौजूद रहे, उन्हें भी माला पहनकर उनका स्वागत किया गया। प्रेस से मुखातिब होने के दौरान केशव चंद्र यादव ने कहा कि भाजपाइयों से बेटी बचाना बहुत मुश्किल हो गया है देश के प्रधानमंत्री देशवासियों से अमृत कॉल मानने को कह रहे हैं उनके नेता खुलेआम बेटियों की इज्जत तार तार कर रहे हैं चुनावी दौरान महिलाओं की इज्जत और उनके सम्मान की बड़ी-बड़ी बात बीजेपी करती है और देश के प्रधानमंत्री करते हैं लेकिन सारी चीज खोखली साबित हुई आज अपनी बेटी की सुरक्षा और उसे बचाने के लिए एक बड़ी चुनौती इस देश में है आज देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी जी से देश की जनता पूछ रही है इस तरह का कार्य करने तीनों अपराधियों को फांसी क्यों नहीं दी गई. इन दरिंदों को 60 दिनों तक पुलिस से कौन बचा रहा था. तीनों दरिंदे अपराध करने के पश्चात भाजपा के चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. देश जानना चाहता है कांग्रेस जानना चाहती है. आगे उन्होंने कहा कि समस्त कांग्रेस जन अयोध्या जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित तौकीर आलम जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रशासन प्रभारी. डॉ भानु प्रताप सिंह. राजेश तिवारी महेंद्र मिश्रा. दिलीप निषाद सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी.संदीप गोरखपुरी. प्रवीण पासवान जिला महासचिव. अनिल सोनकर. निर्मल वर्मा. ओमेंद्र पांडे. धर्मराज चौहान. विक्रमादित. मोहम्मद उजैर खान. गब्बू लाल प्रजापति. तेज नारायण श्रीवास्तव. बालमुकुंद चतुर्वेदी. प्रदीप नाथ शुक्ला. मनोज त्रिपाठी. मुन्ना तिवारी. राजकिशोर तिवारी. प्रेम नारायण श्रीवास्तव. विनोद त्रिपाठी. गंगा प्रसाद. निहालजेवीअंसारी.तरन्नुम अख्तर. सूर्य नारायण राव. सत्येंद्र कुमार निषाद. शैलेंद्र बल्लभ पांडे. अमीन गुड्डू. आदि बहुत से कांग्रेसी उपस्थित रहे।
गोरखपुर चिल्मापुर इलाके में 12 दिनों से सड़क पर नाली का पानी लोग हैं परेशान
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार परिवार परामर्श केन्द्र जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा गुंजा साहनी व रामसकल साहनी, रंजना देवी व संजय और आंती देवी व दीपक साहनी के प्रकरणों पर लागातार सतत् काउंसलिंग कर पति-पत्नी के बीच जो भी मनमुटाव हुआ था, पति व पत्नी व उनके परिवारवालों को समझा बुझाकर फिर से एक किया गया है। पति-पत्नी व उनके परिवारवाले हसीं खुशी एवं बिना दबाव के एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गये । पति-पत्नी आज के बाद अपनी सारी जिम्मेदारी एक साथ मिलकर निभाएंगे । इस प्रकरण में काउंसलर आनंद जायसवाल, वसिष्ठ राय, अवनीश चौधरी, अमन सिंह, शिवा शुक्ला परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर प्रभारी उप निरीक्षक भूपेंद्र मिश्रा, मुख्य आरक्षी अनिता पाण्डेय, कौशल्या चौहान, आरक्षी रीतू सिंह, रेनू उपाध्याय की भूमिका सराहनीय रही। परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
रामगढ़ ताल में जाए गोणधोइया नाले का शोधित पानी इसलिए नाले का पुनरुद्धार जरूरी
गोरखपुर
खजनी गोरखपुर।। क्षेत्र के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में एक महिला अपने पुश्तैनी जमीन पर कब्जा पाने के लिए भटक रही है। पीड़िता किसमती देवी के प्रार्थना पत्र को कुछ दबंग किस्म के लोग अपने पैसे और रुतबे के दम पर दबाने में लगे हुए हैं। कस्बे की निवासी गरीब और लाचार महिला को अपनी ही पुश्तैनी जमीन पर कब्जे के लिए भटकना पड़ रहा है। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। मुकामी पुलिस भी आरोपियों को संरक्षण देने में लगी हुई है। न्याय नहीं मिल पाने से पीड़ित महिला लाचार,हताश और परेशान है। जानकारी मिली है कि जिले के उच्च अधिकारियों से फरियाद करने के बाद मामले को संज्ञान में लेकर अधिकारियों ने में जांच पड़ताल शुरू करा दी है।
गोरखपुर बांद्रा सहित 25 ट्रेनें रद्द पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर अभी भी निरस्तीकरण जारी
गोरखपुर सकेतपुरी कॉलोनी में हो रही है असुविधाएं
Transcript Unavailable.
