गोरखपुर। कैण्ट पुलिस ने लूट का अपराध करने के आरोप में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट का 01 मोबाइल व 1500 रूपये बरामद हुआ है। अभियुक्त हर्ष चौहान पुत्र मदन चौहान निवासी अल्हादपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर और शेखर चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी हरसेवकपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर के रहने वाले हैं।
गोरखपुर। कैण्ट पुलिस ने कूटरचित स्टाम्प तैयार कर प्रतिरूपण द्वारा अवैध मुहर का प्रयोग कर धोखाधड़ी करने के आरोप में 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अभियुक्त रविदत्त मिश्रा पुत्र स्व0 रमाशंकर मिश्रा निवासी जगन्नाथपुर वार्ड नं 63 थाना कोतवाली शहर पैत्रक गाँव किशन गौरी थाना कोठी भार जनपद महराजगंज का रहने वाला है।
कई दिनों बाद सूरज झलक मगर ठंड में कमी नहीं
गोरखपुर। वर्ष 2016 में थाना पिपराईच पर पंजीकृत दुष्कर्म का अपराध करने के अभियोग में दोष सिद्ध होने पर न्यायालय गोरखपुर द्वारा अभियुक्त ओमप्रकाश तिवारी को 07 वर्ष सश्रम कारावास व 20,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान के क्रम में न्यायालय में विचाराधीन गंभीर अपराधों की निरंतर पैरवी के परिणामस्वरूप थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त ओमप्रकाश तिवारी पुत्र सीता राम तिवारी निवासी लुहसी थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर अपराध का दोषी पाये जाने पर अभियुक्त को 07 वर्ष सश्रम कारावास व 20,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
गोरखपुर। चिलुवाताल पुलिस ने अवैध एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से झूठा मुकदमा लिखवाने के आरोप में 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। वांछित अभियुक्ता गीता सिंह पत्नी इन्द्रसान सिंह निवासी महादेवा बाजार थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया हा0मु0 हाइड्रील कालोनी-2 राघवनगर थाना कोतवाली जिला देवरिया की रहने वाली है।
खजनी गोरखपुर।। कस्बे में थाने के पीछे बांसगांव मार्ग पर सड़क के किनारे खुले में लगने वाली मीट मुर्गा और मछली की दुकानों से निकलने वाले अपशिष्ट कचरे पंख और मांस के टुकड़ों को कुत्ते बिल्ली और कौवे जैसे जानवर खाने के लिए उठा कर ले जाते हैं, और आसपास के घरों के छत आंगन और दरवाजे के सामने बिखेर देते हैं। स्थानीय लोग इस समस्या से परेशान हो चुके हैं।आलम यह है कि कोई सूर्य भगवान को अथवा शंकर जी को जल चढ़ाने के लिए स्वच्छ पूजा के लोटे में पवित्र जल लेकर निकलता है उसी समय कौवा उपर से मांस का टुकड़ा गिरा देता है। आरएसएस के खंड धर्म जागरण प्रमुख विमलेश तिवारी ने बताया कि दुर्गा मंदिर के बगल में मुर्गा मीट की दुकानों से मांस और पंख ले आ कर जानवर मंदिर के सामने छोड़ जाते हैं। वस्त्र व्यावसाई विजय कुमार भरतिया, अंम्बे प्रसाद भरतिया, ज्वाला भरतिया,जगदंबे भरतिया ने बताया कि यह रोज की समस्या है। कई बार तहसील प्रशासन और थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। शिकायत करने के बाद सिर्फ दो चार दिन तक कुछ ठीक रहता है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर वही हालत हो जाती है।स्थानीय लोगों में सुनील तिवारी, प्रदीप तिवारी,ओमप्रकाश तिवारी, गुलाब तिवारी, अतुल तिवारी आदि ने बताया कि घरों के पास खुले आम लगने वाली मीट मुर्गा और मछली की दुकानें ही इस समस्या की जड़ है। मांस मछली के शौकीन बढ़ गए हैं रोज दुकानें लगती हैं और दर्जनों की संख्या में कुत्ते बिल्ली और कौवे आदि मांसाहारी जानवर मांस के टुकड़े आसपास ले आ कर बिखेर जाते हैं। व्यापार मंडल खजनी के अध्यक्ष रामवृक्ष वर्मा ने बताया कि मांस मछली की दुकानें कस्बे में लोगों के घरों से दूर लगनी चाहिए। बता दें कि खजनी थाने के ठीक पीछे लगने वाली मांस मछली के कारोबारियों की ऐ दुकानें शाकाहारी लोगों के लिए समस्या की जड़ बनी हुई है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि प्रभु श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन हमारी इस समस्या की ओर स्थानीय प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
Paksha vipaksh गाड़ी संख्या 41 चीनी मजे में उलझी नियम और कानून और लगातार जाती जान
गोरखपुर। गुलरिहा पुलिस ने लूट का प्रयास करने के आरोप में 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त कृष्णा मौर्या पुत्र राजकुमार मौर्या निवासी बशारतपुर गांगुली टोला शिव मंदिर के पास थाना शाहपुर गोरखपुर आदित्य चौहान पुत्र मोहन चौहान निवासी बसारतपुर पुराना पेट्रोल पम्प थाना शाहपुर गोरखपुर को कुल 100 ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
