सड़क हादसे में घायल की मौत, परिवारजनों पर टूटा मूसीबतों का पहाड़। केजीएमयू से चल रहा था इलाज, जिंदगी मौत से जूझ रहे राम प्रसाद ने 65 दिन बाद दुनियां छोड़ी। खजनी गोरखपुर।।‌ थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव के निवासी सड़क हादसे में घायल रामप्रसाद गौड़ की उनके निवास पर बीती रात मौत हो गयी। उनका इलाज केजीएमयू लखनऊ से चल रहा था। मौत के बाद आज अंत्येष्टि राप्ती नदी कालेसर मुक्तिधाम पर की गई। मुखाग्नि उनके बड़े बेटे अमित ने दी। बता दें कि राम प्रसाद 50 वर्ष मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। बीते 27 नवंबर की रात छताई और रक्सानारा गांव के बीच एक जंगली जानवर ने अचानक छलांग लगाकर सड़क पार किया। इस दौरान सड़क पर वाहन से जानवर की टक्कर हो गई।अपना बचाव करते करते समय पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था, जहां स्थिति में सुधार न होने पर डाक्टरों ने केजीएमयू रेफर कर दिया। केजीएमयू में डाक्टरों ने उन्हें दवा देकर घर ले जाने की सलाह देते हुए कहा था कि इन्हें घर ले जाइए सुधार हो जाएगा। किंतु 65 दिन बाद घायल राम प्रसाद ने दम तोड़ दिया। ग़रीबी में जीवन यापन कर रहे परिवारजनों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी और बच्चों का रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार इलाज कराने में परिवार पर लाखों का कर्ज भी हो गया है। पिछले वर्ष बारिश में मकान भी गिर गया था। लेखपाल द्वारा जांच और रिपोर्ट कराने के बाद भी परिवार को आपदा राहत राशि नहीं मिली है।

गोरखपुर। रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर के रहने वाले बालकृष्ण त्रिपाठी शास्त्री चौक एक्सप्रेस क्लब पहुंचे और उन्होंने रास्ते पर अवैध अतिक्रमण करने वाले दबंग पर कठोर कार्रवाई की मांग की। प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने बताया कि रास्ते की जमीन को लेकर हमने नगर निगम से शिकायत किया लेकिन आदेश के बावजूद नगर निगम दबंगों द्वारा रास्ते पर हुए अवैध अतिक्रमण को नहीं हटा रहा है।

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सदर लोकसभा 64 से अभिनेत्री काजल निषाद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। टिकट मिलने के बाद आज अपने समर्थकों के साथ काजल निषाद सपा कार्यालय पहुंची जहां ढोल नगाड़े के साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। काजल निषाद ने कहा कि यह लड़ाई काजल निषाद की नहीं है यह जनता की लड़ाई है। मैं हमेशा जनता के मुद्दे उठाती रहती हूं। जनता का आशीर्वाद हमें जरूर मिलेगा और इस बार हमारी जीत पक्की होगी। इस दौरान सैकड़ो की संख्या के में समाजवादी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गोरखपुर। वर्ष 2011 में थाना बेलीपार पर पंजीकृत हत्या का अपराध करने के अभियोग में दोष सिद्ध होने पर न्यायालय गोरखपुर द्वारा अभियुक्तगण अन्नत यादव व डब्लू सिंह उर्फ विनय सिंह को आजीवन सश्रम कारावास व 20,000-20,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

गोरखपुर। वर्ष 2017 में थाना सिकरीगंज पर नाबालिग का व्यपहरण का अपराध करने के अभियोग में दोष सिद्ध होने पर न्यायालय गोरखपुर द्वारा अभियुक्त शिवकुमार को 07 वर्ष सश्रम कारावास व 30,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। *पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान के क्रम में मा0 न्यायालय में विचाराधीन गंभीर अपराधों की निरंतर पैरवी के परिणामस्वरूप* आज दिनांक 31.01.2024 को मा0 न्यायालय विशेष पाक्सो कोर्ट सं0- 03 जनपद गोरखपुर द्वारा अ0सं0 129/2017 अन्तर्गत धारा 363,366 भादवि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त शिवकुमार पुत्र लालजी निवासी ग्राम - राजपुर थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर को अपराध का दोषी पाये जाने पर 07 वर्ष सश्रम कारावास व 30,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । *उक्त सजा को दिलाने हेतु ADGC Cr. श्री श्रद्धानन्द पाण्डेय, एस.पी.एल. पाक्सो श्री उमेश मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक सिकरीगंज श्री राजेश कुमार व मॉनिटरिंग सेल का अमूल्य योगदान रहा ।*

गोरखपुर। गुलरिहा पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों द्वारा धोखाधड़ी व प्रतिरूपण द्वारा छलपूर्वक जमीन बैनामा करने के आरोप में 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। संबंधित अभियुक्त प्रहलाद पुत्र सुक्खू निवासी ग्राम नाहरपुर थाना गुलरिहा के रहने वाले हैं। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गोरखपुर: गोरखपुर में लगातार निकाल रही धूप से, गोरखपुर में बीते तीन दिनों से चढ़ा 3 डिग्री सेल्सियस पारा। दोपहर बाद मौसम विभाग ने , बूंदाबांदी का अलर्ट किया जारी। अधीर जानकारी के लिए ऑडियो को पूरा सुने और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य धन्यवाद।

गोरखपुर। कैम्पियरगंज पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में वांछित एक अभियुक्त व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर भेजा जेल। महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष कैम्पियरगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मनीष निषाद पुत्र राजकुमार निवासी बरगदही प्रहलादनगर मछलीगांव थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर व अभियुक्ता इलायची देवी पत्नी राजकुमार निवासी प्रहलादपुर मछलीगांव थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गोरखपुर। तिवारीपुर पुलिस ने एक वांछित गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वांछित नईम अहमद पुत्र नसीम अहमद उर्फ शमीम निवासी अमरूतानी बाग जामिया नगर रसूलपुर थाना गोरखनाथ का रहने वाला है।

गोरखपुर: हवाई सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइसजेट ने गोरखपुर एयरपोर्ट से अगले 2 महीने के लिए आज से बंद की सेवाएं। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो को पूरा सुने और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें धन्यवाद।