गोरखपुर। गुलरिहा पुलिस ने चोरी का अपराध करने के आरोप में दो अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। वांछित अभियुक्ता मंजू पत्नी विजय निवासी मतौनी थाना एम्स जनपद गोरखपुर व सरिता पुत्री लालमति पत्नी राज देव निवासी खोराबार उर्फ सूबाबाजार कुनराघाट थाना खोराबार गोरखपुर की रहने वाली हैं। इनके कब्जे से चोरी का 3000 रूपये बरामद हुआ है।

गोरखपुर। थाना गीडा की पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वांछित अभियुक्त गौरव विश्वकर्मा उर्फ पप्पी पुत्र डा0 विश्वनाथ विश्वकर्मा निवासी ग्राम पिपरी थाना गीडा का रहने वाला है।

गोरखपुर। गीडा पुलिस ने वांछित गैंगेस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अंगद निषाद पुत्र दिलीप निषाद निवासी राजेन्द्र नगर लच्छीपुर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया।

गोरखपुर। पुलिस रेडियो ऑपरेटर आनलाइन परीक्षा में साल्वर बनकर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में एक अभियुक्त को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक शाहपुर के नेतृत्व में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थी के स्थान पर 01 नफर साल्वर विजय कुमार राय पुत्र रामनरायन राय निवासी तेनुआराय थाना खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गोरखपुर। बड़हलगंज की पुलिस ने हत्या के प्रयास का अपराध करने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त नितिन यादव पुत्र विजय कुमार यादव निवासी नीवी दूबे थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया है।

गोरखपुर के लोग बोले निराश करने वाला है अंतरिम बजट

गोरखपुर में बिना लाइसेंस चला रहे 90 ई रिक्शा चीज दोबारा पकड़े जाने पर दर्ज होगा केस

Transcript Unavailable.

सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटा; एक की मौत

बेलघाट में घर में निकला अजगरों का जोड़ा रेस्क्यू टीम ने वन में छोड़ा बेलघाट खजनी गोरखपुर।। खजनी तहसील के बेलघाट ब्लॉक क्षेत्र में मुरारपुर गांव के ग्रामीणों ने खजनी फारेस्ट रेंजर एसके पाण्डेय को रामसूरत यादव के घर में अजगर निकलने की सूचना दी। फॉरेस्ट रेंजर ने वन विभाग की टीम को मौके पर अजगरों के रेस्क्यू के लिए भेजा। रेंजर के निर्देश पर वन विभाग और सर्प मित्र मोहित कश्यप टीम के साथ अजगरों का रेस्क्यू करने पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भारतीय अजगरों के जोड़े को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करके बोरियों में भर कर ले जाया गया। वन विभाग के कमर्चारियों ने अजगरों को जंगल में छोड़ने की बात कही। बताया गया कि एक नर और दूसरा मादा अजगर है।जिनकी लंबाई 9 फुट और 11 फुट है। रेस्क्यू टीम के पहुंचते ही ग्रामिणों की भीड़ लग गई। लोगों को बताया गया कि किसी भी वन्य जीवों के निकलने से घबराना नहीं चाहिए। उन्हें मारें नहीं बल्कि रेस्क्यू करने के लिए टीम को सूचना दें। सर्प मित्र मोहित कश्यप ने बताया कि 9 वर्षों से वह और उनकी पत्नी प्रियंका वन्य जीवों के बचाने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान वन विभाग की टीम में सर्प मित्र मोहित कश्यप,धनुषधारी यादव,नन्दन मिश्रा,विक्की सहित ग्रामीण बृज भूषण दूबे उर्फ ढब्बू, रामसूरत यादव,मनीष शर्मा,बेचू, शकुंतला,गणेश कुमार और उत्कर्ष दूबे आदि लोग मौजूद रहे। सर्प मित्र मोहित कश्यप ने बताया कि 9 वर्षों से वह और उनकी पत्नी प्रियंका वन जीवों के बचाने का कार्य कर रहे हैं।