गोरखपुर: राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एस्टेट और बक्शीपुर उप केंद्र में गुल रहेगी बिजली। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो को पूरा सुने और अपनी प्रतिक्रिया आवश्यक है धन्यवाद।
गोरखपुर नगर निगम गोरखपुर द्वारा संपत्ति कर एवं अन्य राजस्व बकायेदारों के विरुद्ध संपत्तियों को अटैच करने एवं सील करने की लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में को आज जोन 2 में नर्वदेश्वर पांडे जोनल अधिकारी एवं बी. के. लाल श्रीवास्तव कर अधीक्षक के नेतृत्व में लगभग रुपया 8 लाख के बकायेदारी का किराया जमा न होने के कारण दुकानों को सील की गई। इसी प्रकार जोन -3 और 5 में संतोष मिश्रा सहायक नगर आयोग/ जोनल अधिकारी एवं ओम प्रकाश यादव कर अधीक्षक के नेतृत्व में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिसमें लगभग रुपया 2.50 लाख का टैक्स और किराए का भुगतान बकायेदारो द्वारा किया गया।
Transcript Unavailable.
गोरखपुर एम्स में नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की जालसाजी
गोरखपुर में बैंक जालसाजी इतने नाम बदले की पुलिस भी चकराई
गोरखपुर में चला बुलडोजर खाली हुआ टाउन हॉल गलियारा गोलघर बाकी
दिन भर छाए रहे बादल शाम को बूंदाबादी से बदला मौसम
Transcript Unavailable.
आमी नदी पर छताई में बने पुल के पास एक अज्ञात शव मिला जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। खजनी गोरखपुर।। कोतवाली थाना क्षेत्र के आमी नदी के छताई पुल के पास शुक्रवार को आमी नदी में अज्ञात पुरुष की सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पहुंची खजनी पुलिस ने किसी तरह से शव को बाहर निकाल कर उसे कब्जे में लेकर पंचायत नामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया। बताया गया कि शव कई दिन पहले का था, और पूरी तरह से सड़ चुका था। शव से तीव्र दुर्गंध आ रही थी। किसी तरह से कड़ी मशक्कत के बाद उसे सहेज कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। थाना प्रभारी एसएसआई मनोज पाण्डेय ने बताया कि आमी में मिले शव की शिनाख्त के लिए बहुत प्रयास किया गया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष के आसपास बताई गई है।
गोरखपुर में बिना लाइसेंस चला रहे 90 ई रिक्शा चीज दोबारा पकड़े जाने पर दर्ज होगा केस