मुर्गे से भी महंगा बिक रहा परवल, बंगाल से शुरू हुई आवक

गोरखपुर: गोरखपुर के नौ कॉलोनी में जल्द दूर हो जाएगा पेयजल का संकट। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो को पूरा सुने और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें धन्यवाद।

Transcript Unavailable.

राजीव की डायरी शिक्षा का मंदिर और बढ़ता यौन शोषण

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गोरखपुर। प्रवर्तन दल प्रभारी द्वारा नगर निगम के तत्वाधान में जनसुनवाई लेटर एवं जनरल लेटर प्राप्त होने के बाद आज मौके पर जाकर आवेदक से पूछ कर कार्रवाई किया गया, जिसमे लेटर प्राइवेट दुकान एवं भवन का कर बकाया के कारण नगर निगम की टीम ने पांच दुकान सीज किया। मौके पर जोनल अधिकारी एवं प्रवर्तन दल उपस्थित रहा। उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार एक वृहद अभियान चलाया गया, जिसमें शास्त्री चौक से लेकर अंबेडकर चौराहा तक की सभी ठेला को हटाया गया। इस दौरान 5 ठेला एवं कैरेट जप्त किया गया। जप्त किए गए समान को सीतापुर स्टोर में जमा किया गया। मौके पर यातायात पुलिस अधीक्षक सीओ कैंट, पुलिस बल,एवं जोनल अधिकारी और परियोजना अधिकारी तथा प्रवर्तन दल टीम मौके पर उपस्थित रहे। इस दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन पर अभियान चलाकर 500 रुपया जुर्माना काटा गया, प्रतिबंधित पॉलीथिन का वजन 300 ग्राम था,मौके पर परिवर्तन दल टीम रही।

गोरखपुर। बेलघाट पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में वांछित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बेलघाट के नेतृत्व में उप निरीक्षक ब्रम्हदेव पाण्डेय की पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण विक्रम शर्मा पुत्र जियेलाल शर्मा, जियेलाल शर्मा पुत्र रामप्रीत शर्मा व गुड्डी शर्मा पत्नी जियेलाल शर्मा निवासीगण ग्राम चौतरा तिवारी थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।

गोरखपुर विश्वविद्यालय में असिस्टेण्ट प्रोफ़ेसर द्वारा छात्रा के यौन उत्पीड़न के खिलाफ गोरखपुर विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार बन्द कर नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया गया। वरिष्ठ छात्र नेता योगेश प्रताप सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मे भी गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ ऐसे उत्पीड़न का मामला सामने आते रहे है लेकिन प्रशासनिक स्तर से हर बार लीपापोती कर दी जाती रही है। इस बार लड़ाई आर पार की होगी। और धरने का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता सुशान्त शर्मा और अंकित वर्मा ने सयुक्त रूप से कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए भय का माहौल बन चुका है। अभी एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आयी है। स्नातक की एक छात्रा ने अपने विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर यौन व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ ही कुलपति से ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है। इस घटना में एक अस्सिटेंट प्रोफेसर द्वारा स्नातक की छात्रा को परीक्षा में पास करने का लालच देकर उसका यौन शोषण करने का प्रयास किया गया और छात्रा के मना करने पर उसको परीक्षा में फेल करने और जीवन बर्बाद करने की धमकी दिया। विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर द्वारा छात्रा को परीक्षा में फेल करने, जीवन बर्बाद करने, यौन शोषण और मुँह बन्द रखने की धमकी देना निन्दनीय है गोरखपुर विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न की यह कोई पहली घटना नहीं है। ऐसी शर्मनाक घटनाएँ गोरखपुर विश्वविद्यालय समेत देशभर के विश्वविद्यालयों में प्रतिदिन दिन होती है। पिछले वर्ष जुलाई में भी एक विभागाध्यक्ष पर भी गम्भीर आरोप लगे थे जिसकी शिकायत ऑडियो रिकॉर्डिंग और फोटो के साथ की गयी थी। लेकिन उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी। छात्र नेता सुशान्त शर्मा और अंकित वर्मा इस शर्मनाक घटना पर खेद प्रकट किया और माँग करते है की 1. आरोपी शिक्षक को तत्काल निलंबित किया जाय और उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाये। ऐसे मामलों को संज्ञान में आते ही उनको गम्भीरता से लिया जाये और अविलम्ब जाँच-पड़ताल पूरी करके आरोपी को कठोरतम दण्ड मिले। विश्वविद्यालय परिसर में आये दिन छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न की घटनाएँ हो रही हैं। इसके लिए कमेटी गठित किया जाय, इसे जाँच व कार्रवाई की शक्ति दी जाय, इसकी एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर सभी छात्र-छात्रओं को इससे अवगत कराया जाय। अगर ऐसा नहीं होता है तो छात्र नेता उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे ।इस दौरान विशाल सिंह श्रीनेत,रवि पाण्डेय, सत्यम यादव, सतीश प्रजापति,अजय राव,आनंद वर्मा,अमन त्रिपाठी,शुभम शर्मा,आशीष पाण्डेय,सत्यम सिंह,श्याम मोहन चौरसिया,आशीष पाण्डेय,सत्यम शुक्ला, रितेश यादव आदि मौजूद रहे ।