गोरखपुर में महाशिवरात्रि पर सीएम योगी ने किया जलाभिषेक-रुद्राभिषेक, प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की प्रार्थना की

आज सीबीजी प्लांट का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी, 222 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भी करेंगे शिलान्यास

सीएम आज धुरिया पार में करेंगे बायोगैस प्लांट का लोकार्पण

विदेश से मंगाए डस्टबिन अब‌ इस्तेमाल भी ‌करे

गोरखपुर फल मंडी भाव 8 मार्च

बन संवर कर तैयार झारखंडेश्वर महादेव,को विवाह से पहले शुभ हल्दी लगई गई। विवाह से पहले मंगलगीत गाते हुए माताओं ने हल्दी लगाई। क्षेत्रीय विधायक ने किया रस्म का शुभारंभ। खजनी गोरखपुर।। भगवान शिव की पूजा उपासना और लोक आस्था का महापर्व महाशिवरात्रि को भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह पर्व के रूप में मनाया जाता है। श्रद्धालु शिव भक्तों के लिए अवढ़र दानी भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के अवसर पर शिव बारात निकालने और शिवालयों पर भव्य मेले का आयोजन करने तथा मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है। सनातन धर्म संस्कृति में विवाह से पहले वर वधू को हल्दी लगाने की रस्म निभाई जाती है। इसे शुभ और कल्याणकारी माना गया है। आज नगर पंचायत उनवल के टेकवार चौराहे के समीप स्थित झारखंडेश्वर महादेव शिव मंदिर में पीले वस्त्रों में सुसज्जित माताओं बहनों ने मंगलगीत गाते हुए श्रद्धा पूर्वक शिवलिंग पर हल्दी का लेप लगाते हुए आकर्षक साज सज्जा की,सज धज कर तैयार हुए महादेव का दर्शन करने श्रद्धालु शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने सबसे पहले भगवान शिव को हल्दी लगाते हुए रस्म का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माता पार्वती को भी हल्दी लगाई गई और उन्हें श्रद्धा पूर्वक वस्त्राभूषणों से सुसज्जित किया गया। भाव विभोर श्रद्धालु शिव भक्तों ने हर हर महादेव,बोल बम, ऊं नमः शिवाय का जयघोष किया। श्रद्धालु शिव भक्तों के गगनभेदी जयघोष से परिसर का वातावरण भक्तिमय हो गया। बता दें कि महाशिवरात्रि पर्व पर अर्द्धरात्रि के बाद से ही शिव भक्तों के द्वारा जलाभिषेक,रूद्राभिषेक और पूजा अर्चना का आयोजन शुरू हो जाता है। इस अवसर पर स्थानीय लोगों में संतोष राम त्रिपाठी,दीपक दुबे, मोखन मास्टर,अजय गिरी,मृत्युंजय पांडेय,अवधेश मद्धेशिया,शुभम त्रिपाठी, टिंकू सिंह, विकास त्रिपाठी,छोटू गिरी,राहुल मद्धेशिया, निखिल, शुभम मद्धेशिया,देवेंद्र यादव,विनय निगम,झारखंडेश्वर सदस्यों सहित सफाई नायक भरत कुमार, सुशील कुमार सहित सभी नगर पंचायत उनवल के सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

पानी को कैसे बचाए

उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से तारकेश्वरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि आत्महत्या एक गंभीर मानसिक समस्या है जो एक व्यक्ति को प्रभावित करती है । इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि दुखद घटनाएँ , अज्ञानता और सामाजिक दबाव । आत्महत्या के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को अपनी जान लेने वाला माना जाता है । सामाजिक और मानसिक दुविधा को समाप्त करने का निर्णय आत्म - नियंत्रण और असहायता की कमी हो सकती है , आत्महत्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि मानसिक स्वास्थ्य समस्या।

शिक्षा कैसी होनी चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से तारकेश्वरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि धन के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया को भ्रष्टाचार और बड़े पर्चे का सामना करना पड़ सकता है । दूसरी तरफ से धन जुटाना । कई बार , निजी कंपनियां और बड़े व्यवसाय भी शामिल होते हैं , जो फिर से राजनीतिक रूप से लाभान्वित हो सकते हैं , जिसके परिणामस्वरूप राजनीतिक नेताओं और दलों की नीतियों पर नियंत्रण होता है ।