गोरखपुर में जरूरतमंदों के कंबल कूड़ा-सिल्ट वाली गाड़ी से पहुंचाएंगे...बीमारी फैलाएंगे

Gorakhpur mahotsav men dikhaya jayega gorakhpur ka itihas

Paksh vipaksh kadi sankhya 36 khiladiyon se khilwad

लखनऊ की तरह आप गोरखपुर में भी बनेगा रति रिवर फ्रंट लाल पत्थरों का होगा इस्तेमाल

पाठकों की सुविधा के लिए गीता प्रेस ने उठाया एक कदम

ट्रक चालकों की हड़ताल से पेट्रोल डीजल का संकट तेल के लिए पंपों पर लगी लंबी लाइन

खजनी गोरखपुर।। जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देशानुसार नए साल 2024 के पहले दिन आज खजनी थाना परिसर में थाने के सभी बीपीओ (बीट पुलिस आॅफीसर) चौकी प्रभारी,एसआई, स्थानीय पत्रकारों और गणमान्य लोगों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान समाज में पुलिस और पत्रकारों की भूमिका विषय पर एक संक्षिप्त परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने विगत वर्ष 2023 में गोरखपुर जिले में अपराधियों तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग द्वारा की गई सभी कार्यवाहियों का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही आपरेशन त्रिनेत्र,मिशन शक्ति के कार्य और महिलाओं से जुड़े अपराधों पर नियंत्रण,जन सुनवाई काउंटर, साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने नए वर्ष में भी समाज में अपराध नियंत्रण तथा शांति व्यवस्था के लिए परस्पर सहयोग की अपील की। इस दौरान पत्रकार उमेश तिवारी, अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी,राम अशीष तिवारी, चंद्र कुमार सिंह उर्फ सोनू, एसआई विवेक चतुर्वेदी सोनेंद्र सिंह सहित अन्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

खजनी गोरखपुर।। क्षेत्र के बेलूडीहां गांव के निवासी समाजसेवी नर्वदेश्वर पांडेय की तृतीय पूण्यतिथि पर उनके पुत्रों अनूप पांडेय,पुरुषोत्तम पांडेय के द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया। पांडेय बंधुओं ने कहा कि उनके स्वर्गीय पिता का हमेशा यही प्रयास था कि कोई भी गरीब असहाय जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार भूखा ना रहे वे हमेशा ठंड के मौसम में कंबल वितरित किया करते थे। उनकी पुण्यतिथि पर हमने भी यथा शक्ति जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया है। इस दौरान ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह, मार्कंडेय पांडेय,राजेश पांडेय, कृपा पांडेय,अनिल पांडेय,शेषमणि पांडेय, अखिलेश पांडेय,लालजी पांडेय,अरुण पांडेय, श्रीप्रकाश पांडेय,अंकित पांडेय,निखिल पांडेय मौजूद रहे।

तहसील क्षेत्र के बेलभदरा चक कटयां सुरैनी गांव के दर्जनों एकड़ गेहूं और रबी की फसलें पानी में जलमग्न हो गई हैं। सरयू नहर कैनाल में रिसाव के कारण नहर का तटबंध टूटने से अचानक खेतों में तैयार फसलों में पानी भर गया और खेत जलमग्न हो गए। नहर का पानी भरना अभी भी जारी है। वहीं रबी की फसलों के पानी में डूबने से किसानों को भारी नुक़सान हुआ है। बीती रात से ही अचानक पानी भरना शुरू हुआ वहीं मौसम में आए बदलाव से गुरूवार 28 दिसंबर से ही क्षेत्र में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। जिससे लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। ऐसे में अचानक खेतों में पानी भरने से किसानों की रबी की फसलों को भारी क्षति हुई है। स्थानीय किसानों में विरेंद्र, संतोष, दीनानाथ गुप्ता,रमेश,राम अशीष, रामजियावन, छांगुर, दीपक,दुर्गेश आदि ने बताया कि मंहगी जुताई बुवाई सिंचाई और खाद के खर्च के बाद अच्छी फसल और पैदावार की उम्मीद थी लेकिन अचानक खेतों में पानी भरने से हमारी फसलें चौपट हो गई हैं।

बांसगांव ब्लॉक क्षेत्र के बरईपार गांव के प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत रहे डॉक्टर आशुतोष सिंह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित दंत चिकित्सक की परीक्षा को उत्तीर्ण कर दंत चिकित्सक बन गए। उनकी इस उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव सरबसी समेत पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है । उनके पिता जंग बहादुर सिंह जवाहरलाल इंटर कॉलेज बांसगांव में प्रवक्ता के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वहीं माता दुलारी देवी भी बालिका इंटर कॉलेज बांसगांव में शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। आशुतोष सिंह ने प्राथमिक शिक्षा गांव के विद्यालय से तथा इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बांसगांव में ही पूरी की थी। अगस्त 2016 से वे प्राथमिक विद्यालय बरईपार में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे और अपने स्कूल में भी शैक्षणिक कार्यों को वह निरंतर उत्तरोत्तर विकास की तरफ ले जा रहे थे। इसी बीच लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण करके वह बीडीएस दंत चिकित्सक बन गए हैं और अब एक दांत के डॉक्टर के रूप में वह समाज को अपनी सेवाऐ देंगे। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शुक्ल, मंत्री संग्राम सिंह शिक्षक नेता अमरेंद्र शाही रामकृष्ण मिश्रा पंकज पांडेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।