Gorakhpur se ayodhya dham ke liye chalengi 30 nyi bus

Barish ke sath mausam ne li karvat bda diya thandh aur kohara

Paksh vipaksh kadi sankhya 38 naye Kanoon me janta kahan

गोरखपुर। गैंग बनाकर गो-वंश की तस्करी करने वाले 06 अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत गोला पुलिस ने कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष गोला द्वारा गैंगलीडर गोलू पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम चिल्लूपार थाना बड़हलगंज गोरखपुर व गैंग के अन्य सदस्यों अवधेश कुमार निवासी ग्राम फत्तेपुर पोस्ट चांदपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ, फैजान निवासी ग्राम छोटे असना थाना घोषी जनपद मऊ, मोनू उर्फ नूर मोहम्मद निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ, मुंशी उर्फ औरंगजेब निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ और चिरक उर्फ नजरे आलम निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ जिनका एक विधि विरुद्ध गैंग है, के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

गोरखपुर। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम तमाम तरह के उपाय कर रही है अभियान चलाकर एक तरफ जहां सड़क पर गंदगी फैलाने और खाली स्थान पर कूड़ा फेंकने पर जुर्माना वसूला जा रहा है तो वहीं अब यदि किसी ने भी सर्वाधिक जगह को गंदा किया या उसपर विज्ञापन वाले पोस्ट चस्पा किया उसे पर नगर निगम की टीम भारी भरकम जुर्माना लगाएगी।

Rajiv ki dayri kadi sankhya 15 shonchalay aur ladkiyon ki shiksha

Transcript Unavailable.

गोरखपुर। महानगर में पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित किये जाने और अतिक्रमण हटाकर यातायात यवस्था दुरूस्त किये जाने के लिए निर्देशित किया गया था, परन्तु स्थानीय प्रशासन पुलिस के सहयोग से मात्र छोटे दुकानदारों व पटरी व्यवसायियों का उत्पीड़न कर अपने लक्ष्य की पूर्ति कर रही है। इसके विरोध में आज पटरी व्यापारी पार्टी के अध्यक्ष सुधीर कुमार झा और सपा नेता शिव शंकर गॉड के नेतृत्व में पटरी व्यवसाईयों ने गोलघर की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और कहा कि गोरखपुर महानगर में स्थायी अतिक्रमण करने वाले बदलेव प्लाजा के शिवाय होटल, रेडिसन ब्लू होटल, ऐस्प्रा शोरूम, मानस होटल, तुलसी प्लाजा, चौधरी स्वीट हाउस जैसे तमाम स्थायी निर्माण जो नगर निगम को और विकास प्राधिकरण को धत्ता बताकर निरमित किये गये हैं, जो थातायात व्यवस्था में पूर्णतया बाधक है के अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं किये जा रहे है। गरीब पटरी व्यवसायियों व छोटे हुकानदारों को सड़क से उजाड दिया गया, जिससे विगत 20 दिनों से वे बेरोजगार हो गये है और उनके चुल्हें की आग बुझ गयी है। नगर निगम और विकास प्राधिकरण के लोग गरीब पटरी व्यवसायियों को भगाकर उनका सामान भी पुलिस के सहयोग से लूट ले रहे हैं, जिनका कोई पूछने वाला नहीं है। नगर निगम में पटरी व्यवसायियां को व्यवस्थित करने के लिए विगत 4 वर्ष पर्व 436 दुकानें निर्मित किया, लेकिन आज तक एक भी पटरी व्यवसाी को व्यवस्थित नहीं किया गया। गोरखपुर विकास प्राधिकरण में भी मा० के निर्देश पर 34 दुकानें नौका बिहार पर निर्मित कराया, लेकिन उसे भी रजिस्ट्ड पटरी व्यवसायों को या स्वनिधि प्रधानमेंत्री योजना के पात्र गरीब पटरी व्यवसायियों को आज तक आवंटित नहीं कराया। गोरखपुर विकास प्राधिकरण में बन्दरबांट करके आपने कुछ चहेते सरकारी कर्मचारियों को उक्त दुकानें आवंटित कर दिया। जो आज भी बंद पड़ी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 106 दुकानें गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गरीब पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित करने के लिए नौका विहार पर बीच सड़क में डिवाईडर जिंस पर 33/ 11 के०बी०ए० का तार जा रहा था पर निर्मित की गयी। जब पटरी व्यापारी पार्टी के लोगों ने इसका विरोध किया तो उसे वहाँ से हटाया गया और गोरखपुर विकास प्राधिकरण करोड़ों रूपया लूट लिया और उसे भी विकास प्राधिकरण के अधिकारी नया सवेरा के नाम पर भ्रष्टाचार करके सड़क चौड़ा करने के नाम पर लूट-पाट कर ले गये और आवंटन के नाम पर नगर निगम के रजिस्टर्ड एवं स्वनिधि प्रधानमंत्री योजना में लिये लोन गरीब पटरी व्यवसाई को दरकिनार कर दिया गया तथा अपने चहेतों का नाम फर्जी रूप से आवंटित कर दिये। पटरी व्यापारी पार्टी ने अपना मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौप है और इस पूरे मामले में बैठक करके समस्याओं के समाधान की मांग की है।

ढाई सौ स्थानीय कलाकार मचाएंगे धमाल, डीएम की अध्यक्षता में बनी चयन कमेटी ढाई सौ स्थानीय कलाकार मचाएंगे धमाल, डीएम की अध्यक्षता में बनी चयन कमेटी

गोरखपुर एसएसपी ने किया कार्यक्षेत्र में बदलाव, अंशिका वर्मा बनीं सीओ कोतवाली