चेवाड़ा नगर पंचायत में अक्षय नवमी का व्रत हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.गौरतलब है कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी के दिन श्रद्धालु कुमारी कन्या व महिलाओं ने स्नान ध्यान कर आँवले की वृक्ष की पूजा अर्चना कि जा रही. इस अवसर पर आंवले के वृक्ष के नीचे महिलाओं ने भगवान विष्णु की पूजा विधि विधान के साथ की साथ ही लाल धागे को आंवले की वृक्ष में लपेटकर 108 वार परिक्रमा किया. उसके बाद कुमारी कन्या व सुहागिन महिलाओं ने ब्राह्मणों को कुष्मांड (भुआ) ,अन्न,फल, वस्त्र दान दिया.इस मौके पर आचार्य कैलाश पांडे ने बताया कि अक्षय नवमी इस बार दो बार मनाया जा रहा है मंगलवार को भी तथा बुधवार को भी उन्होंने बताया कि भगवान विष्णु ने कुष्मांडक दैत्य को मारा था और उसके रोम से कुष्मांड की उत्पत्ति हुई. कुष्मांड का दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि आंवला वृक्ष के नीचे भोजन बनाकर ग्रहण करने की भी परंपरा है .मुख्य रूप से यहां प्रसाद के रूप में खीर का भोग लगाया गया. इसके बाद प्रसाद स्वरूप श्रद्धालुओं के बीच खीर बांटा गया . इस दिन व्रत के पुण्य से सुख, शांति, सद्भाव और वंश वृद्धि का फल प्राप्त होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
बृहस्पतिवार को अंबेडकर भवन में पंचायत समिति को लेकर एक बैठक का किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि पंचायत समिति कि बैठक में बैठक में पीएम आवास,शिक्षा, विद्युत आपूर्ति, भूमि परिमार्जन, स्वास्थ्य समेत विकास योजनाओं पर चर्चा किया जाएगा. बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के पंचायत समिति एवं प्रखंड के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र करंडे, कपासी, महेशपुर, छठियारा,घारी, इत्यादि गांव में नहाय-खाय से शुरू हुआ चार दिवसीय आस्था का पर्व छठ का सोमवार समापन हुआ। छठ व्रती महिलाओं ने आज व्रत खोला है। शनिवार को खरने के साथ शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हुआ। व्रती महिलायें सोमवार को उदीयमान भास्कर देव को अर्ध्य देने के बाद व्रत का पारण किया गया।
चेवाड़ा के छठ घाटों का चेवाड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष के द्वारा किया गया निरीक्षण. गौरतलब है कि चेवाड़ा नगर पंचायत के अरघौटी घाट का चेवाड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष लट्टू यादव के द्वारा निरीक्षण किया गया उन्होंने निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि पानी में फैले कचरे को सफाई करने का भी निर्देश दिया गया इस दौरान विधि व्यवस्था का भी उन्होंने जायज लिया गया.
छठियारा पंचायत के सिझोड़ी गांव में छठियारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा छठ घाट का किया गया साफ सफाई इस बात की जानकारी देते हुए छठियारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव ने बताया कि छठियारा पंचायत के सभी छठ घाटों का निरीक्षण भी किया जा रहा तथा सभी छठ घाटों में पानियों की व्यवस्था भी की जा रही है तथा लाइट का भी प्रबंध किया जा रहा है वहीं रविवार को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि छठियारा पंचायत के सिझोड़ी गांव में भी पानियों की व्यवस्था की गई है तथा साफ सफाई का भी कार्य किया गया है इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद थे.
चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाको में सूर्योपासना के चार दिवसीय महापर्व छठव्रत के प्रथम दिन नहाए- खाए के साथ शुरू हो गया है। घरों में छठ गीतों के साथ साथ छठ मैया के गीतों का ध्वनि विस्तारक यंत्रों का किए जाने से क्षेत्र का चप्पा चप्पा भक्तिमय हो गया है. छठव्रतियों ने पहला दिन शुक्रवार को घरों एवं निकटवर्ती पवित्र जलाशयों में स्नान कर पूरी पवित्रता के साथ नहाए खाए की रस्म के लिए चावल, दाल,कद्दू की सब्जी आदि का भोजन तैयार कर उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। छठ पूजा के दूसरे दिन शनिवार को लोहंडा के दिन छठ व्रतियों के द्वारा दिन भर निर्जला उपवास रखते हुए संध्या समय प्रसाद के रूप में चावल, दाल, रोटी, दूध, रावा ,खीर ,रसिया, आदि का प्रसाद तैयार कर भगवान भास्कर को अर्पित किया जाता है। इसके बाद छठव्रती के द्वारा सर्वप्रथम प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही परिवार तथा सगे संबंधी के लोग खरना के प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे। इसके बाद तीसरे दिन रविवार को 36 घंटे का निर्जल उपवास रखते हुए संध्या समय अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्ध्य अर्पित करेंगे उसके बाद चौथे दिन सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाएगा।
चेवाड़ा बीआरसी भवन में शुक्रवार को बीपीएससी परीक्षा से उत्तीर्ण हुए दर्जनों शिक्षकों को लेखा दिया गया प्रशिक्षण. जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि बीपीएससी परीक्षा से उत्तीर्ण हुए शिक्षकों को लेखा दिया गया .प्रशिक्षण जोकि यह प्रशिक्षण18 नवंबर तक सभी शिक्षकों के बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी शिक्षकों को बच्चों के पठन-पाठन कैसे पढ़ाया जाए एवं बच्चों के बीच कैसे उसकी रुचि लाया जाए इसके बारे में ट्रेनिंग के माध्यम से सभी शिक्षकों को जानकारी दी गई.इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशोर कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे.
नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न छठ घाट का किया गया.नगर पंचायत अध्यक्ष लट्टू यादव के द्वारा निरीक्षण.गौरतलब है कि शुक्रवार चेवाड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के चेवाड़ा ,बसंत, चिंतामन चक, बहुआरा छठ घाटों का सौंदर्य को लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष लट्टू यादव के द्वारा निरीक्षण किया गया तथा कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को निर्देश दिया गया कि नाली गली छठ घाटों पर कचरा ना रहे एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया तथा उन्होंने नगर पंचायत के सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि जिन घाटों पर पानी अधिक है, वहां पर बांस की बैरिकेडिग करने व सभी घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इस दौरान सभी घाट क्षेत्र में छठ पूजा कमेटियों से भी रूबरू हुए.