मां लक्ष्मी, मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन वुधवार कि रात्रि को परंपरागत तरीके से चेवाड़ा नगर पंचायत के दुर्गा पोखर में चेवाड़ा नगर पंचायत में स्थापित किया गया एवं धूमधाम से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया . वहीं मां लक्ष्मी की प्रतिमा धनतेरस के दिन पंडालों में स्थापित की गई थी.इन पंडालों में कई दिन तक मां के दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा तथा विसर्जन जुलूस निकलने लगा.श्रद्धालु नाचते गाते जयकारे लगाते चल रहे थे. देवी गीतों पर थिरकते युवा अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे. वही मां काली तथा लक्ष्मी की प्रतिमा विधि विधान नाम आंखों से विसर्जन की गई इस दौरान रामचरित्र केवट सुरेश केवट थाना एस आई उर्मिला कुमारी एवं सैकड़ों ग्रामीण लोग विसर्जन के दौरान मौजूद थे
मां लक्ष्मी, मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन वुधवार कि रात्रि को परंपरागत तरीके से चेवाड़ा नगर पंचायत के दुर्गा पोखर में चेवाड़ा नगर पंचायत में स्थापित किया गया एवं धूमधाम से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया . वहीं मां लक्ष्मी की प्रतिमा धनतेरस के दिन पंडालों में स्थापित की गई थी.इन पंडालों में कई दिन तक मां के दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा तथा विसर्जन जुलूस निकलने लगा.श्रद्धालु नाचते गाते जयकारे लगाते चल रहे थे. देवी गीतों पर थिरकते युवा अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे. वही मां काली तथा लक्ष्मी की प्रतिमा विधि विधान नाम आंखों से विसर्जन की गई इस दौरान रामचरित्र केवट सुरेश केवट थाना एस आई उर्मिला कुमारी एवं सैकड़ों ग्रामीण लोग विसर्जन के दौरान मौजूद थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
छठ पर्व को लेकर वृहस्पतिवार को छठियारा पंचायत के मुखिया फुल कुमारी व मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव के द्वारा छठ व्रतियों को बड़े वाहन के माध्यम से गंगा स्नान को लेकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस दौरान छठीयारा पंचायत के सिझोड़ी , केवाली,छठियारा, लुटौत,धमसेना, कपासी, जयनगर, महेशपुर,इत्यादि गांवों में लगभग कुल 21बड़े वाहन भेज कर छठ व्रतियों को लेकर गंगा स्नान को लेकर मुंगेर के ववुआ घाट भेजा गया. छठियारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव ने बताया कि गंगा स्नान भेजे गए छठव्रत्तियों को खाने की व्यवस्था भी की गई है तथा पंचायत क्षेत्र में घाटों की साफ सफाई एवं पानी का भी व्यवस्था की जाएगी। खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बैकठपुर गांव में पायनियर बीज कंपनी ने किसानों के साथ दीपोत्सव कर फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम का किया शुभारंभ। शेखपुरा।। जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के बैकठपुर गांव में शुक्रवार को पायोनियर बीज कंपनी ने दीप महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कंपनी के द्वारा एक हजार दीया जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन पायनियर बीज कंपनी के 27पी38 किस्म प्रजाति धान फसल के शानदार उपज पर किया गया। जहां उपस्थित सैंकड़ों किसानों के बीच कंपनी के टीएसएम मनीष पाठक, क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार ने एक हजार दीया जलाकर फसल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह फसल प्रदर्शनी बैकठपुर गांव के किसान अवधेश प्रसाद की खेत में लगाई गई। जहां खेतों पर किसानों ने कैंडल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किसानों को जागरूक करते हुए टीएसएम मनीष पाठक ने बताया कि अन्य हाइब्रिड धान के मुताबिक 27पी38 अधिक उपज देने वाली धान है। टीएसएम मनीष पाठक ने किसानों को अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ हीं किसानों की समस्याओं के बारे में भी कई प्रकार की जानकारी एवं निदान के उपाय बताये। इसके साथ ही तेलहन दलहन की खेती कर किसान कैसे अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके बारे में किसानों की प्रशिक्षित किया गया। साथ हीं मनीष पाठक ने किसानों को बताया कि 27पी 38 पायनियर धान दो नंबर जमीन के लिए भी बेहतर पैदावार देने वाला धान है। इसकी लंबी गुच्छेदार और वजनदार बालियां होती है । इससे किसानों को प्रति एकड़ 4 से 5 क्विंटल अधिक पैदावार होती है।
स्वच्छता शुल्क को लेकर किया गया टीम गठित सभी पंचायत में लिया जा रहा है स्वच्छता शुल्क. इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि चेवाड़ा प्रखंड के सभी पंचायत में साफ सफाई को लेकर स्वच्छता शुल्क लिया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रति घर पीछे प्रतिदिन ₹1 कि दर से महीने में ₹30 , दुकान से₹ 90तथा विद्यालय से ₹150 साफ सफाई को लेकर महीना शुल्क रखा गया है जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड कार्यालय के कमी का एक टीम गठित किया गया है जो कि क्षेत्र में जाकर स्वच्छता शुल्क लिया जा रहा है उन्होंने बताया कि यह कार्य तीन दिनों पंचायत क्षेत्र में चले गा.
गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम विश्वनाथ प्रसाद वर्मा ने बताया कि इस दौरान कुल118 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई तथा उन्हें दवा भी दिया गया . सामुदायिक उत्प्रेरक ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना के तहत शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच की गई ताकि सही तरीके से महिलाओं का प्रसव कराया जा सके और शिशु मृत्यु दर को रोका जा सके. सामुदायिक उत्प्रेरक ने बताया कि स्वास्थ्य जांच का मुख्य उद्देश्य जच्चा बच्चा दोनों सही हो तथा गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.जांच शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एस एन झा, सीएचओ विक्रम सिंह,विक्रम सिंह बैरवा,स्वस्थ कर्मी नीरज गुप्ता के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.
गुरुवार को चेवाड़ा नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में छठ घाट के सौंदर्य करण एवं पानी कि व्यवस्था को लेकर वार्ड पार्षद के साथ एक बैठक का किया गया आयोजन. इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष भी मौजूद थे, वही बारी-बारी से नगर पंचायत के वार्ड पार्षद एवं ग्रामीणों से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने छठ घाट की को लेकर फीडबैक के लिए एवं छठ घाटों के साफ सफाई एवं पानी व्यवस्था के प्रबंध को लेकर चर्चा भी की गई इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष लट्टू यादव, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं चेवाड़ा नगर पंचायत के वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि त्यागी लोग मौजूद थे.
सियानी पंचायत के बेलछी मोड़ नहर पर लगाया गया पेड़ अज्ञात लोगों के द्वारा सैकड़ो पेड़ काट कर किया क्षतिग्रस्त. इस बात की जानकारी बुधवार को देते हुए वन पोशक करंडे गांव निवासी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को जब क्षेत्र में जांच करने के लिए पीआरएस पहुंचा तो देखा कि वन पोशक के द्वारा लगाए गए सैकड़ो पेड़ को काटकर अज्ञात लोग ने क्षतिग्रस्त कर दिया. वही कांटे गए सैकड़ो पेड़ों के सूचना वन पोशाक के द्वारा सियानी पंचायत के मुखिया लक्ष्मी मिस्त्री को दी गई.ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
बुधवार को पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित करने हेतु एकरामा तथा चकंदरा पंचायत एसडीओ तथा प्रखंड के अधिकारियों ने पहुंचे .इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के एकरामा एवं चकंदरा पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु जमीन का चिन्हित करने हेतु एसडीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार अंचल अधिकारी हलेंद्र कुमार एवं एकरामा पंचायत में एकरामा पंचायत के मुखिया हरिनंदन प्रसाद यादव तथा चकंदरा पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार सिंह मौजूद थे। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
वोटरों का नाम जुड़वाने को लेकर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार के नेतृत्व में वीएलओ एवं चेवाड़ा नगर पंचायत के वार्ड पार्षद के साथ एक बैठक किया गया आयोजन. इस वावात जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि वीएलओ एवं चेवाड़ा नगर पंचायत के वार्ड पार्षद के साथ एक बैठक किया गया. जिसमें वीएलओ एवं चेवाड़ा नगर पंचायत के वार्ड पार्षद को निर्देश दिया गया की डोर टू डोर जा जाकर वोटरों व नये विवाहित वोटरों का प्रपत्र भरकर नाम जुड़वाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान वीएलओ एवं वार्ड पार्षद मौजूद थे। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।