ढोल के साथ चकंदरा गांव में एक अभियुक्त के घर शनिवार को इश्तहार तामिला किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए चेवाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि एस आई उर्मिला कुमारी एवं नवादा जिला क्षेत्र बुंदेलखंड ओपी थाना के एस आई अखिलेश कुमार के नेतृत्व में कांड संख्या 330/23 के मामले के एक आरोपी चकंदरा गांव निवासी प्रकाश पंडित के पुत्र बिरजू पंडित उर्फ विरू कुमार के घर ढोल के साथ इश्तहार तामिला किया गया। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
शनिवार को चेवाड़ा थाना व करंडे थाना में लगाया गया जनता दरबार जिसमें एक भी मामले का नहीं हुआ निष्पादन. इस बात की जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी हलेंद्र कुमार ने बताया कि चेवाड़ा थाना में अंचलाधिकारी तथा करंडे थाना में राजस्व कर्मचारी के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया जिसमें करंडे थाना परिसर में पूर्व के एक मामले थे जिसमें दो पक्ष के नहीं आने के कारण एक भी मामले का नहीं हुआ निष्पादन तथा चेवाड़ा थाना परिसर में अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा के मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया जिसमें पूर्व के तीन मामले थे जिसमें दुसरे पक्ष के नहीं रहने के कारण एक भी मामले का निष्पादन हुआ. इस दौरान चेवाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा , नगर पंचायत अध्यक्ष लट्टू यादव इत्यादि लोग मौजूद थे। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
शेखपुरा शिक्षा विभाग बिहार पटना के निर्देश पर मध्य विद्यालय कोसुम्भाघाट में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने किया। सर्वप्रथम बैठक में आये हुये अभिभावकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा स्वागत किया गया। यह बैठक पूर्वाह्न एक बजे से आयोजित की गई। बैठक में कक्षाओं में बच्चों के ठहराव, उनके शैक्षणिक प्रगति से लेकर कक्षाओं में उनके आचार-व्यवहार पर चर्चा की गई।
चेवाङा प्रखंड के चार नवनिर्मित सङकों का विधायक ने किया उद्घाटन। शेखपुरा।। बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 योजना के तहत चेवाङा प्रखंड के बेंगुचा मोड़ से बेंगुचा तक,लोहान- लुटौत पथ से वंशीपुर गांव तक,करंडे पथ से कपासी गांव एवं शेखपुरा सिकंदरा पथ हंसापुर से नारायणपुर भाया करंडे गांव तक बनी सड़क का उद्घाटन शनिवार को शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने किया। इस मौके पर विधायक को ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लगातार जनता की समस्या से रूबरू होकर उसका निदान करने के लिए तत्पर रहते हैं। कुछ ऐसी समस्या है जो हम तक पहुंच नहीं पाती है इस वजह से समय रहते उसका निदान नहीं हो पता है। विधायक ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोगों के बीच जो भी छोटी बड़ी समस्या हो उससे हमें तुरंत अवगत कराएं ताकि हम उसका निदान समय रहते कर सकें। विधायक ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे और जनता की हर एक छोटी बड़ी समस्या का हम समय से पहले निदान कर सकें। आप लोग हमें विधायक नहीं अपना सेवक समझे हम हर पल आपके सुख और दुख में साथ हैं। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार ने बताया कि बेंगुचा मोड़ से बेंगुचा गांव तक 117.91 लाख,लोहान लुटौत पथ से वंशीपुर गांव तक 104.564 लाख,करंडे पथ से कपासी गांव तक 75.864 तथा शेखपुरा सिकंदरा पथ हंसापुर से नारायणपुर भाया करंडे गांव तक 777.44 लाख की लागत से की गई है। इस कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग विमल कुमार, कनीय अभियंता पंकज कुमार, राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ,संजय कुमार गोप, गंगा कुमार यादव , लट्टू यादव , शालिग्राम यादव, अनिल सिंह रामदास सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, शम्भू यादव, सोनू साव जी, संतोष यादव, सतपाल यादव, राजद युवा जिलाध्यक्ष विनय यादव, प्रमुख चेवाड़ा श्रीमती इंदू देवी, जनार्दन यादव, अजय सिंह , रामजनम पासवान , रामचंद्र सिंह , मुखिया करंडे लक्ष्मी देवी, मुखिया छठियारा मनोज यादव, अशोक सिंह, राजेश यादव, विलास यादव, मुखिया लहना भारत यादव, नीरज सिंह सहित कई लोग शामिल थे।
ठेकेदार की लापरवाही से हुआ जल जमाव, बढ़ी परेशानी। ठेकेदार ने सङक को खोदकर छोड़ा, नाले का पानी गिरने से बनी जल जमाव की स्थिति।
चेवाड़ा अंबेडकर भवन में मतदाता जागरूकता को लेकर आंगनबाड़ी सेविका के साथ एक कार्यशाला का किया गया आयोजन. इस वावात जानकारी देते हुए समेकित बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ अमृता रंजना ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें 2024 के लेकर मतदाता जागरूकता को लेकर या है वर्कशॉप किया जा रहा है जिसमें 18 साल की उम्र के लोगों को वोटरों को जोड़ने का काम किया जाएगा जिसको लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है वही मतदाता जागरुकता को लेकर फार्म 6 आंगनवाड़ी सेविका को दी गई है दी गई है तथा साथ ही लैंगिक समानता के विषय में भी विशेष जागरूकता को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को जानकारी दी गई इस दौरान सीडीपीओ अमृता रंजन प्रवेक्षिका एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर आम नागरिकों को सुलभता से ई॰वी॰एम॰ एवं भी॰ भी॰ पैट एवं मतदान की प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु अनुमंडल कार्यालय शेखपुरा में ई॰वी॰एम॰ प्रदर्शन केंद्र की स्थापना किया गया है।
घारी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एमडीएम डीपीओ अरुण कुमार के द्वारा किया गया निरीक्षण.निरीक्षण के दौरान एमडीएम डीपीओ अरुण कुमार ने बताया कि तीन शिक्षकों को योगदान हुआ है जिसके बारे में जानकारी दिये एवं रोस्टर भी जांच किया गया.वहीं एच एम को निर्देश दिये कि विद्यालय की अच्छी व्यवस्था की जाय तथा विधालय परिसर में पोषण वाटिका लगाने एवं विद्यालय का मरम्मती करने का निर्देश दिया गया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बरबीघा के काजीफत्तूचक गांव में रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के द्वारा प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ प्रोग्राम के तहत हाइट एंड वेट माप, मधुमेह, रक्तचाप का जांच का आयोजन किया गया. मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार,बीडीओ अमित कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ फैजल अरशद, डॉ अलोक कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह, डॉ रणधीर राज, डॉ दीपक,रोटेरियन सचिव निरंजन कुमार पांडेय, रोटेरियन संजय कुमार, रोटेरियन रोहित कुमार , डीपीसी मो. शाकिर खान, अस्पताल प्रबंधक त्रिलोकी नाथ पांडे, पाक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिक्कू महतो ,लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार, टेक्नीशियन संदीप कुमार, कुंदन कुमार वर्मा, शंभू प्रसाद मंडल, ज्योतिष कुमार आदि रोटरी क्लब के सभी रोटेरियन उपस्थित थे .