चेवाड़ा प्रखंड के ग्राम करंडे में 27लाख की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं सियानी में 75 लाख की लागत से निर्मित स्वास्थ्य एवम खुशहाली केंद्र का विधायक के कर कमलों से उद्धघाटन किया गया.अस्पताल के निर्माण होने से आसपास के गांव के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी.सारी सुविधा से सुसज्जित अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर एवम स्वास्थ कर्मी उपलब्ध रहेंगे.मेरा एकमात्र लक्ष्य है स्वस्थ होगा शेखपुरा खुशहाल रहेगा मेरा शेखपुरा.इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन शेखपुरा डॉ अशोक कुमार सिंह, जिला राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, सीपीआई जिला सचिव प्रभात पांडेय, सीपीआई नेता कमलेश मानव, कमलेश प्रसाद, जिशान रिजवी पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव,जिलाध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ सोनू साव, महासचिव बालाकांत पांडेय, कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामकिशुन सिंह, संतोष, मुखिया भारत यादव, प्रखंड अध्यक्ष चेवाडा जनार्दन यादव , अखलेश सिंह, वेस्ट नेता राजेन्द्र यादव, मुखिया विनोद चौरसिया युवा नेताब्रकेश रंजन उर्फ धुरी,जन्रदान यादव, प्रखंड अध्यक्ष शेखपुरा अशोक सिंह, सुभाष पासवान , एवम विनय यादव, बाल्मिकी यादव प्रभाष पांडेय, नागो, रंजीत, राजेश केवट, अनिल मंडल, महेश महतो ,युगल महतो अन्य लोग शामिल हुए.विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
अंबेडकर भवन चेवाड़ा में विशेष भर्ती अभियान का लगाया गया शिविर लगाया गया. चेवाड़ा (शेखपुरा) चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में बेरोजगारी को दूर करने के उद्देश्य शुक्रवार को एस आई एस विशेष भर्ती अभियान का लगाया गया शिविर.इस बात की जानकारी देते हुए राजीव रंजन भारतीय अधिकारी ने बताया कि चेवाड़ा प्रखंड में शुक्रवार को एस आई एस का विशेष भारतीय अभियान का शिविर लगाया गया जो कि यह शिविर में कई लोगों ने भाग लिया जिसमें तीन पोस्ट एस आई एस गार्ड सुपरवाइजर एवं स्वानदस्ता के लिए .
चेवाड़ा (शेखपुरा)भाजपा के चेवाड़ा मंडल अध्यक्ष एवम समाजसेवी मनोज कुमार चौहान को रेलवे परामर्श दात्री समिति का सदस्य मनोनित किया गया है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने रेल परामर्श दात्री समिति का पुनर्गठन करते हुए राजोपुर गांव निवासी मनोज कुमार चौहान को समिति में जगह दी.उन्हे समिति का सदस्य मनोनित किए जाने पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और गणमान्य लोगो ने बधाई दी है. समिति में कुल पांच लोगों को शामिल किया गया है.इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रो सुधीर कुमार बिंद, नवल किशोर पासवान, मोहन सिंह, अरविंद सिंह, सुबोध कुमार सहित अन्य ने बधाई देते हुए कहा कि किऊल – गया रेलखंड सिरारी के रेलवे स्टेशनों की समस्याओ को दूर कराने की दिशा में ऐसे जुझारू लोग तत्पर रहेंगे.
विष्णुधाम महोत्सव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, डीएम ने दिए कई निर्देश शेखपुरा ; 27 दिसम्बर को जिला प्रशासन शेखपुरा द्वारा विष्णुधाम महोत्सव बरबीघा प्रखंड के सामस ग्राम स्थित विष्णुधाम में मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुटी हुई है।इस अवसर पर विष्णुधाम की पौराणिक महत्व की जानकारी उपलब्ध कराते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम 04 बजे से पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ होगी। जिसकी मुक्कमल तैयारी जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। इसको लेकर सभी पदाधिकारियों को जिम्मावारी देते हुए निदेश दिया गया है कि अपने-अपने आवंटिक कार्य को ससमय पूर्ण कर लेंगे। कार्यक्रम स्थल पर तीन स्टॉल यथा- नगर परिषद बरबीघा, जिला सूचना एवं जन-संपर्क शेखपुरा एवं स्वास्थ्य विभाग शेखपुरा द्वारा लगाये जायेंगे। उक्त कार्यक्रम के लिए माननीय प्रभारी मंत्री, जिला शेखपुरा, माननीय सांसद, माननीय विधायक, माननीय विधान पार्षद एवं माननीय अध्यक्षा जिला परिषद को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। उक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन संध्या के साथ-साथ स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा स्वागत गान, झांकी, नृत्य एवं नाटक आदि कई मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे। जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने कार्यक्रम स्थल एवं उनके आसपास की साफ-सफाई, रंगरोगन करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बरबीघा को निदेश दिया है। जवकि विभिन्न कार्यक्रमों के लिए टेंट, पंडाल, स्टॉल, लाईटिंग आदि आवश्यक व्यवस्था हेतु वरीय उपसमाहर्त्ता, जिला नजारत शाखा, शेखपुरा को निदेश दिया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपर समाहर्त्ता, शेखपुरा की अध्यक्षता में 06 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन करते हुए सभी आवश्यक तैयारियों से अवगत कराने का निदेश दिया गया है।
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा अंचल में गललेश्वर के नेतृत्व में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एवं अन्य ज्वलंत सवालों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन किया. गौरतलब है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एवं अन्य ज्वलंत सवालों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन किय गया चेवाड़ा अंचल में भुलेश्वर यादव एवं बड़ी संख्या में किसान- मजदूर, छात्र- नौजवान एवं महिलाएं हाथ में डंडा और लाल झंडा लिए प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन आंदोलन के माध्यम से जोरदार तरीके से नारा लगाते हुए मांग कर रहे थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए, गैर लोकतांत्रिक तरीके से विपक्षी सांसदों को निलंबन करना बंद करो एवं निलंबित सांसदों को निलंबन वापस लो, इस मौके पर उपस्थित सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, जिला कार्यकारी सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंहा शिवबालक सिंह, इत्यादि लोग मौजूद थे। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
बरबीघा थाना क्षेत्र के मालदा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर देसी शराब को लेकर की गई बृहस्पतिवार की देर शाम छापेमारी.इस बाबात जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि बरबीधा थाना क्षेत्र के मालदा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर शराब को लेकर छापेमारी की गई वहीं छापेमारी ई एस आई अनिल कुमार एवं ईशा कुमारी के नेतृत्व में यह छापेमारी किया गया तथा मालदा गांव निवासी ओमकार कुमार के घर के बगल दलान में बने सेड के जमीन के अंदर से 112 लीटर विदेशी शराब तथा 250 लीटर देसी शराब बरामद किया गया एवं शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया वहीं कानूनी प्रक्रिया पूरा होने के बाद जेल भेज दिया जाएगा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा अंचल में गललेश्वर के नेतृत्व में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एवं अन्य ज्वलंत सवालों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन किया. गौरतलब है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एवं अन्य ज्वलंत सवालों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन किय गया चेवाड़ा अंचल में भुलेश्वर यादव एवं बड़ी संख्या में किसान- मजदूर, छात्र- नौजवान एवं महिलाएं हाथ में डंडा और लाल झंडा लिए प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन आंदोलन के माध्यम से जोरदार तरीके से नारा लगाते हुए मांग कर रहे थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए, गैर लोकतांत्रिक तरीके से विपक्षी सांसदों को निलंबन करना बंद करो एवं निलंबित सांसदों को निलंबन वापस लो, इस मौके पर उपस्थित सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, जिला कार्यकारी सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंहा शिवबालक सिंह, इत्यादि लोग मौजूद थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शेखपुरा जिले के लोहान पंचायत क्षेत्र में किसानों के द्वारा खेत में धान की पराली को आग लगाकर जलाने सिलसिला है जारी गौरतलब है कि लोहान पंचायत क्षेत्र में हार्वेस्टर से धान कटाए हुए हैं किसानों के द्वारा धान की पराली आग लगाने से पराली के सभी तत्व नष्ट हो जाते हैं जिसके साथ जमीन की उपजाऊ शक्ति घटती है और वातावरण प्रदूषित होने के साथ साथ मित्र कीड़े भी खत्म हो जाते हैं। वहीं कृषि विभाग की ओर से किसानों को न तो इसके बारे में जागरूक किया जा रहा और न ही प्रदूषण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
बरबीघा शहर के आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक से गत 18 दिसंबर को दिनदहाड़े 2 करोड़ से अधिक रुपए मूल्य के सोना और 2 लाख रुपए की लूट के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने घटना के महज तीन दिनों बाद मामले का उद्भेदन करने में सफलता पाई ।इस घटना की योजना बनाने वाले बैंक के प्रबंधक और सहायक प्रबंधक को पुलिस ने लूट के सभी सोना के साथ गिरफ्तार करने में सफल हुई। इस बाबत एसपी कार्तिकेय शर्मा ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि इस भीषण लूट के बाद विशेष पुलिस टीम गठित किया गया था। जबकि इसके उद्भेदन में एसटीएफ पटना और टेक्निकल सेल का भी सहयोग लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना की योजना बैंक के प्रबंधक कृष्ण मुरारी और सहायक प्रबंधक विकास कुमार ने पटना जिले के बख्तियारपुर के एक सहयोगी के साथ बैठकर बनाई थी। उसके सहयोगी ने सभी लूटेरे और हथियारों के अलावा चोरी के बाईक का इंतजार किया था। एसपी ने कहा कि योजना के तहत लूटे गए सोने को छुपाकर 3 महीनो तक रखने की बात तय थी। साजिश में तय हुआ था कि बैंक में लूट की घटना के बाद कंपनी द्वारा बैंक की नौकरी से निकाल दिए जाने के बाद वे सब सभी सोना को महाराष्ट्र में ले जाकर बेचकर आपस में रुपयों को बांट लेंगे। उन्होंने बताया कि लूट के रुपयों की बरामदगी नही हो पाई है। इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सभी बदमाश बाईक पर सवार होकर बैंक से कुछ दूरी तक पहुंचे थे और बाईक को छोड़कर पैदल ही बैंक पहुंचे थे। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग बाईक को छोड़कर पैदल ही निकल भागे और बस पर बैठकर भाग निकले। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद छुट्टी पर निकले बैंक के मैनेजर से नालंदा जिले के बैनार मोड के समीप मोबाइल पर सारी जानकारियां दी गई। इस भीषण बैंक लूट का उद्भेदन महज तीन दिनों में किए जाने के बाद पुलिस का हौसला एक बार बुलंद हो गया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
शनिवार को चेवाड़ा नगर पंचायत के चेवाड़ा के सदर बाजार में बिजली बिल सुधार को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए जेई सोहन कुमार रजक ने बताया कि आयोजित शिविर में शनिवार को 4 लोगों ने अधिक बिजली बिल तथा मीटर खराब से संबंधित आवेदन दिया, जिसमें से 1लोगों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया. जेई ने बताया कि 8बिजली उपभोक्ता से ₹₹12320 बिजली बिल की वसूली की गई. जेई ने बताया कि बिजली बिल सुधार को लेकर हर गांव में कैंप का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें