सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? क्या आपके पास भी कोई नन्ही कहानी है? हमें बताइए, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

नियम क्या हैं, ये क्यों बनाए जाते हैं और इनसे क्या बदलता है... इन तीनों सवालों से अक्सर जनता परेशान रहती है, जनता की परेशानी उसे मिलने वाले नित नए सबक के बावजूद भी बनी रहती है। परेशान जनता यह मानना ही नहीं चाहती है नियम उसकी भलाई के लिए ही होते हैं।हमारे देश में नियमों की तब तक ही अहमियत होती है जब तक वे हमारी मौज मस्ती में बाधा नहीं बनते, एक बार अगर ये नियम हमारी मौज मस्ती में बाधा बनने लगते हैं तो हम बिना इनके बारे में सोचे और भविष्य की परवाह किए इनसे बचने की तरकीबें निकालने लगते हैं। दोस्तों आप इस मसले पर क्या सोचते हैं, क्या आपको भी लगता है कि सरकारों को इस पर पूर्णत प्रतिबंध लगा देना चाहिए, या फिर ऐसे ही थोड़े से पैसे के लालच में उन व्यापारियों को खुली छूट होनी चाहिए जो इसका व्यापार करने में लगे हैं।

निर्मली थाना चौक पर लगे हाईमास्ट लाइट महीनो से खराब,नमस्कार आप सुन रहे है सुपौल मोबाइल वाणी और मैं हूं रोशन आपको बता दे की निर्मली शहर के थाना चौक पर लगे हाईमास्ट लाइट बीते महीनो से खराब पड़ा हुआ है।जिससे रात के अंधेरे में चारो तरफ अंधेरा कायम रहता है।लोगो ने उक्त लाइट को मरम्मत कराने की मांग कर रहे है।

बिहार में सरकार ने शराब बैन कर रखा है।लेकिन लोग शराब बेचने और पीने से बाज नहीं आ रहे है।नतीजन पुलिस रोज किसी न किसी को गिरफ्तार कर जेल भेज देते है।आज ही देख लीजिए निर्मली नगर के वार्ड संख्या 02 से पुलिस ने एक शराब पियक्कड़ को गिरफ्तार किया।जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।जेल भेजे गए शराब पियक्कड़ निर्मली नगर के वार्ड संख्या 06 निवासी जिवछ कामत है।तो ऐसे में लोगो को शराबबंदी कानून का पालन करने की आवश्यकता है।ताकि इसके तरह जेल जाना पड़े।

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले एक हफ्ते तक देश के सभी मंदिरों में सफाई अभियान चलाने का आह्नान किया है। जिसके निमित्त सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा सुपौल के द्वारा जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा के नेतृत्व में चकला निर्मली स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्नान पर आज से सफाई अभियान शुरू कर दी गई है। आज से लेकर 22 तारीख तक हम सभी को अपने आस-पड़ोस के मंदिरों की साफ सफाई पूर्ण कर लेनी है जिससे कि 22 जनवरी को जब लोग मंदिरों में जुटें तो उन्हें गंदगी से परेशानी नहीं झेलनी पड़े। सफाई अभियान में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नलिन जयसवाल, युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष विशाल कुमार मिश्रा, केशव कुमार, राजेश कुमार, साकेत सिंह, आशुतोष कुमार झा, शशि भूषण, विकास सिंह, विनीत मिश्रा, तुषार पाराशर, रितेश मिश्रा, साकेत ठाकुर, अशोक ठाकुर, कुंदन कुमार, सत्यम कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही।

विद्यालय में छात्र - छात्राओं के शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालक-बालिका सायकिल योजना पोषण योजना, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, मेधावृति योजना आदि को प्रमुखता से लागू किया जा रहा है। इसका लाभ लेने के लिए बच्चों की उपस्थित 75 प्रतिशत अनिवार्य है। अभिभावक अपने बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए स्कूल भेजें।

मकर संक्रांति को लेकर जगह-जगह भोज का आयोजन ,बता दे कि मकर सक्रांति के अवसर पर निर्मली में जगह-जगह भोज का आयोजन किया गया।कही खिचड़ी,चोखा,दही तो कही दही चुरा मिठाई का भोज हुआ।जहां लोगो ने उत्साह पूर्वक आयोजित भोज का आनंद लिया और एक दूसरे को मकरसंक्रति

सार्वजनिक स्थलों पर प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर बैंक तथा ग्राहक सेवा केंद्र आने वाले लोगों के लिए एसबीआई करजाईन बाजार के सामने स्थित सीएसपी संचालक सुजीत कुमार उर्फ छोटू के द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई। जिससे बाज़ार आनेवाले लोगों को राहत मिली है।

बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत स्थित प्रोजेक्ट ललित नारायण उच्च विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीओ शशि कुमार भास्कर ने शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान की। इन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य से लोगों को शिक्षा विभाग सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है। ताकि लोग इसका लाभ उठा सके। इस मौके पर मुखिया संतोष कुमार मेहता, सुरेश चंद्र मिश्र, संजय कुमार सुमन, धीरेंद्र मिश्र,  तपेश चंद्र मिश्र, शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार प्रभाकर, मीरा कुमारी, मदन कुमार, मु. गरीब नवाज आदि उपस्थित थे।

मरौना प्रखंड के दक्षिण पंचायत के रतहो गांव वार्ड 5 में अतिक्रमित सड़क और बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर वार्ड सदस्य सहित कुल 21-22 क़ी संख्या मे ग्रामीणों ने सुपौल डीएम,निर्मली एसडीएम,सीओ मरौना को आवेदन देकर सड़क और सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने क़ी मांग क़ी है।दिए गए आवेदन मे कहा गया है कि दबंगों के द्वारा विभिन्न खाता खेसरा के जमीन और सड़को को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।जिस कारण लोगो को आने जाने के लिए रास्ता तक नही बचा है।लोगो ने कहा की पगडंडी के सहारे आवाजाही करने पर लोग मजबूर है।लोगो ने प्रशासन ने जल्द अतिक्रमण मुक्त हटाने का गुहार लगाया है।