निर्मली थानाध्यक्ष मद्य निषेध पदक 2023 से हुआ सम्मानित,लोगो ने दी बधाई जी हां आपको बता दे की शराब पियक्कड़ और कारोबारियों पर नकेल कसने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के एवज में थानाध्यक्ष को सम्मान मिला है।उक्त सम्मान मद्य निधेष पदक थानाध्यक्ष पंकज कुमार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार की ओर से प्रदान किया गया है।जिसे समाहरणालय सुपौल स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुपौल एसपी शैशव यादव ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री द्वारा प्राप्त पदक व प्रशस्ति पत्र से थानाध्यक्ष को सम्मानित किया है। जानकारी के अनुसार मद्य निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें यह सम्मान मिला है।इधर पुलिस निरीक्षक सह निर्मली थानाध्यक्ष की इस उपलब्धि को लेकर पुलिस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है।लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।लोगो ने कहा कि थानाध्यक्ष शराबबंदी ही नही अन्य कार्यों के प्रति भी काफी गंभीर रहते है।जिसका फल है यह सम्मान।
निर्मली थाना चौक पर लगे हाईमास्ट लाइट महीनो से खराब,नमस्कार आप सुन रहे है सुपौल मोबाइल वाणी और मैं हूं रोशन आपको बता दे की निर्मली शहर के थाना चौक पर लगे हाईमास्ट लाइट बीते महीनो से खराब पड़ा हुआ है।जिससे रात के अंधेरे में चारो तरफ अंधेरा कायम रहता है।लोगो ने उक्त लाइट को मरम्मत कराने की मांग कर रहे है।