Transcript Unavailable.
डिस्क्रिप्शन: हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए
दोस्तों, देश में बालिकाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने, लड़कियों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, करियर के लिए मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। नेशनल गर्ल चाइल्ड डे का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और देश में लड़कियों के सामने आने वाली असमानताओं के मुद्दों से निपटना और बेटियों के अधिकारों के बारे में सभी को बताना है। मोबाइल वाणी परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाये।
बसंत राईस मिल करजाईन के संचालक बसंत कुमार के द्वारा पिता स्व. रामप्रसाद साह की याद में असहाय, विकलांग, विधवा व गरीबों के बीच 500 कंबल का वितरण किया गया। बसंत राईस मिल करजाईन के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बसंत कुमार, मुख्य अतिथि डा. रमेश प्रसाद यादव, करजाईन पैक्स अध्यक्ष विंदेश्वर मरीक, परमानंदपुर पैक्स अध्यक्ष सुकुमार मिश्र, करजाईन उपमुखिया अमरनाथ साह सहित अन्य लोगों के द्वारा करजाईन पंचायत के विभिन्न वार्डों के 500 लाचार, वृद्ध, निःसहाय, विधवा को कंबल प्रदान किया गया।इस दौरान बसंत कुमार ने कहा कि दीन दु:खियों की सेवा करना ही पुण्य का काम है। इस तरह के कार्य में भागीदारी निभाने से मन को शांति मिलती है। उन्होंने बताया कि पिता की याद में हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं कंबल मिलने के बाद लाभुक भी काफी खुश दिखे। इस मौके पर कपिलेश्वर मरीक, चंदर पासवान, दिलीफ कुमार झा, समाजसेवी इंद्रदेव मरीक, कृपानंद यादव, गोपाल झा, बिपिन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
भारतीय स्टेट बैंक करजाईन बाजार शाखा के तहत करजाईन बाजार में संचालित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सुजीत कुमार के द्वारा बौराहा तथा हरिराहा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। सीएसपी संचालक सुजीत कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि बौराहा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में शिविर लगाकर 10 लोगों का बैंक खाता खोला गया। वहीं हरिराहा पंचायत में स्थानीय मुखिया खुशबू कुमारी, समाजसेवी विकास कुमार टुनटुन, रमेश यादव आदि के सहयोग से 13 लोगों का खाता खोला गया। साथ ही इस दौरान लोगों को साइबर क्राइम से बचने के भी बारे में भी बताया गया। इन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए मु. सद्दाम सहित अन्य का सहयोग रहा।
निर्मली(सुपौल) : नगर के सुभाष चौक पर नेताजी यूथ क्लब के द्वारा मगंलवार को वीर सुभाष चंद्र बोस का 126वां जयंती मनाया गया।बता दे कि नेता जी का जयंती कार्यक्रम यूथ क्लब के संयोजक शमीम अख्तर के नेतृत्व में हुआ।जहां कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में आए लौकहा के पूर्व विधायक सतीश कुमार साह के द्वारा किया गया। इस दौरान लोगो ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया साथ ही उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस अमर रहे का उदघोष किया गया। वहीं वन्दे मातरम और भारत माता की जय के भी नारे लगाए गए। कार्यक्रम में किशोरी साह, निशांत जैन, जावेद अनवर, प्रणव राय,मनोज राम,अनिल साह, गौतम शेखर, मनोज शर्मा, मुकेश कुमार साह, संजय मंडल, सोनू कुमार सहित स्थानीय लोग शामिल थे।
निर्मली(सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र के हरियाही पंचायत स्थित जरौली वार्ड संख्या एक में मगंलवार को पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित बॉक्स पुल का सत्यापन करने बाहर से टीम पहुंचे।जिसकी जानकारी स्थानीय लोगो को मिला,जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग सत्यापन टीम के समक्ष पहुंचे और पुल निर्माण कार्य में हुए अनियमितता को अवगत कराने की कोशिश किए।लेकिन सत्यापन में आए टीम ग्रामीणों का एक भी बात नही सुना।जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुल के समीप सत्यापन टीम के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन को देख सत्यापन टीम स्थल छोड़ फरार हो गए। जिसके बाद लोगो ने प्रदर्शन खत्म कर दिया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण केशव कुमार कामत, लड्डू लाल कामत, भोगी लल राय, सियाराम पंडित, सुरेंद्र कामत, रामसुंदर कामत, दुर्गानंद कामत, विद्यानंद कामत, फोचाय कामत, देवू कामत, श्यामसुंदर कामत सहित अन्य का कहना था कि जरौली वार्ड संख्या एक में पीएम ग्राम सड़क योजना -3 के तहत 1करोड़ 93लाख 94हजार 740 रुपए की लागत से बॉक्स पुल का निर्माण कराया गया है।लेकिन निर्माधीन पुल में कई तरह के खामियां है। जिसका शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है सिर्फ पुल निर्माण के नाम पर खाना पूर्ति किया गया है ।ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण कार्य जब से शुरू हुआ तब से ही निर्माण कार्य में अनियमित को लेकर बहिष्कार किया गया ।यहां तक की जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया ।लेकिन आज तक कोई अधिकारी निर्माधीन स्थल पर नहीं पहुंचे ।लोगों ने कहा कि मंगलवार को जब निर्माधीन पुल का पैकेज पास करने हेतु सत्यापन टीम पहुंचे तो हम लोगों ने समस्या से अवगत कराने का कोशिश सत्यापन टीम के साथ किया ।लेकिन सत्यापन टीम में शामिल अधिकारी हम ग्रामीणों का एक भी नहीं सुना और कड़े लफ्जों में यह कहते हुए स्थल से फरार हो गया कि आप लोग सत्यापन कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं ।लोगों ने कहा कि इससे पूर्व भी जब हम ग्रामीणों के द्वारा कार्य का बहिष्कार किया गया था तो संवेदक के द्वारा थाना में रंगदारी देने का झूठा आरोप लगाते हुए झूठी मुकदमा में फंसाने का कोशिश किया गया था।लोगों ने अधिकारियों से निर्मित पुल का जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने का मांग किया है।इधर सत्यापन करने आए टीम से जब कुछ पूछने का कोशिश किया गया तो वह कुछ बताए बगैर चले गए।
नगर पंचायत निर्मली के सफाई कर्मी सोमवार की शाम हड़ताल समाप्त कर अपने काम पर लौटे है।मालूम हो की बीते पांच दिनों से सफाई कर्मी वेतन भुगतान सहित ईपीएफ को लेकर हड़ताल पर चले गए थे।लिहाजा शहर में साफ सफाई व्यस्था ठप रहा।हालांकि हड़ताल पर लौटे सफाई कर्मियों को काम पर लौटने हेतु बीते चार दिनों से एनजीओ सहित स्थानीय प्रतिनिधि ने अनुरोध भी किया था लेकिन हड़ताल कर्मी काम पर नहीं लौटे,हालंकि आज शाम नगर पंचायत निर्मली के कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत कुमार के पहल पर सफाई कर्मी काम पर लौटे है।इस बावत नगर पंचायत के ईओ ने कहा कि सफाई कर्मियों का डिमांड पूरा कर दिया गया है।ईपीएफ सहित भुगतान जैसी समस्याओं का निदान हो चुका है,जिसके बाद सफाई कर्मी काम पर लौट चुके है। ईओ ने कहा कि साफ सफाई को लेकर इस प्रकार की समस्या अब आगे से उत्पन्न नही होगा,इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन ठोस कदम उठा रहे है।
सुपौल : काशी विद्या निकेतन के डायरेक्टर मनमोहन लखन एक बार फिर पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं। दरअसल उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर मिला है। सुपौल पहुंचने पर मनमोहन लखन ने बताया कि 18 जनवरी 2024 को दिल्ली के महाराष्ट्रा सदन में एक समारोह आयोजित कर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस केजी बाला कृष्णन के द्वारा जनरलिस्ट एसोसियेशन आफ इंडिया नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। बताया कि इससे पहले भी दर्जनों पुरूस्कार से सम्मानित किए गए है। मनमोहन लखन शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास कर रहे हैं और उन्हें बार-बार सम्मानित किया जा रहा है।
छातापुर प्रखंड की रामपुर पंचायत स्थित पनोरमानगर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलशयात्रा निकाली गई। पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ भव्य रूप से निकाली गई कलशयात्रा में एक हजार एक महिलाएं शामिल हुई। भगवा व पीले परिधानों में सुसज्जित महिलाएं माथे पर कलश लिए उमंग व उत्साह के साथ जय श्रीराम जय हनुमान के जयकारे लगा रही थी। महावीरी पताका थामे कलशयात्रा के साथ चल रहे सैकडों ग्रामीणों के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। कलशयात्रा में शामिल बच्चे हो या बूढे या फिर जवान सब की आस्था कडाके की ठंड पर भारी पड रही थी। पंडित ज्योतिष झा के सानिध्य में निकाली गई कलश शोभायात्रा में ग्रुप के सीएमडी यजमान के वेश में थे। वे माथे पर मुख्य कलश लिए साथ चल रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल के साथ यात्रा में शामिल थे। हनुमान चौक स्थित अनुष्ठान स्थल से निकली कलशयात्रा चार किलोमीटर दूर पूरब में प्रवाहित सुरसर नदी तट पहुंची जहां जल भरा गया। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान प्रारंभ करवाया गया। बताया गया कि रविवार को मंदिर द्वार पूजन के पश्चात प्रतिमा की स्थापना कर जल, अन्न, दूध व फल इत्यादि से अधिवास कराया जाएगा। इसके उपरांत सोमवार को विधि विधानपूर्वक प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसाद का कार्यक्रम है। आयोजन कमेटी के सदस्य महानंद सहनी सहित ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 1984 में हनुमान चौक के समीप धार्मिक स्थल स्थापित कर हनुमानजी की पूजा अर्चना की शुरुआत की गई थी। मुख्यालय निवासी प्रमोद भगत के द्वारा दान की गई जमीन पर ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर निर्माण प्रारंभ किया गया। पनोरमा ग्रुप के सीएमडी ने अर्धनिर्मित मंदिर को पूर्ण कराने तथा प्रतिमा स्थापन व प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में अपेक्षित सहयोग किया है। मौके पर महानंद सहनी, पवन सहनी, उपमुखिया संजय सिंह, रामानंद सहनी, जामुन सहनी, बद्री सहनी, सदानंद, जीवनाथ झा, शालीग्राम सहनी, संतोष सहनी, अविनाश सहनी, अमरपाल सहनी, दयानंद सहनी, मिट्ठू झा, खट्टर शर्मा, निरंजन भगत, उत्तिमलाल शर्मा, अनोज झा, अरविंद झा, गोविंद झा, प्रीति झा, राजकुमार मिश्रा, अप्पू मिश्रा, अरूण मिश्रा, पप्पू झा, राजेंद्र शर्मा, मनीष कुमार, शिबु सहनी, मिट्ठू झा नजीर आलम सहित रामपुर व लालपुर के ग्रामीण शामिल हुए।
