Transcript Unavailable.
नगर पंचायत निर्मली में साफ सफाई व्यवस्था ठप, घोटाले का लगा आरोप चलाई गई खबर का असर देखने को मिला है। मामले में कार्यपालक पदाधिकारी ने कारवाई प्रक्रिया शुरू कर दिया है।जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत कुमार ने बताया कि बीते दिनों नगर पंचायत के सफाई कर्मी वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं को लेकर हड़ताल पर चले गए थे,लिहाजा पांच दिनों तक नगर में साफ-सफाई व्यवस्था ठप रहा।जिसको लेकर साफ-सफाई का कार्य करवा रहे एनजीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है।वही सफाई कर्मियों द्वारा एनजीओ पर आरोप लगाया है कि एनजीओ द्वारा 110 सफाई कर्मियों का गलत आंकड़ा भेजकर सरकारी राशि का खानपूर्ति किया जा रहा है,इस मामले में ईओ ने कहा कि मामला मीडिया के जरिए संज्ञान में आया है,जिसको लेकर भी एनजीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है।मालूम हो की सफाई कर्मी का गलत आंकड़ा विभाग को भेजने का खुलासा मोबाइल वाणी ने बीते दिनों किया था।जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए है।
निर्मली(सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परसामाधो पंचायत के आसनपुर कुपहा गांव में केकेपीएल क्रिकेट क्लब द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला परिषद सदस्य हसनैन नुमानी ने फीता काटकर किया।इस दौरान पंचायत के मुखिया राजकुमार साह,सरपंच सतीश कुमार,समिति देबू पासवान सहित जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान लोग मौजूद रहे।उद्घाटन के दौरान जिला परिषद सदस्य ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया साथ ही आत्म विश्वास के साथ मैदान में प्रदर्शन करने की बात कहा।उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है।खेल से सिर्फ शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है।वही क्षेत्र में एक भी खेल मैदान नही होने की बात पर जिप सदस्य ने कहा कि पंचायत में खेल मैदान नही है,जिससे युवा वर्ग के लोगो में खेलने में परेशानी होती है, इसके लिए प्रयास जारी है,खेल मैदान के लिए जमीन चिन्हित किया जा रहा है,जल्द ही क्षेत्र के युवाओं को खेल मैदान मुहैया कराया जाएगा।वही सरपंच सतीश कुमार ने कहा कि केकेपीएल क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है,जो काफी हर्ष की बात है।उन्होंने कहा कि खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होता है।लिहाजा हर युवाओं को क्रिकेट में दिलचस्पी रखना चाहिए।वही टूर्नामेंट के आयोजक नितिन कुमार,हरिनारायण पंडित,देवकांत कुमार,बिरेंद्र कुमार,रामप्रवेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि आयोजित इस सात दिवसीय मैच में 20 ओवर का खेल होगा, जिसमें पहला मुकाबला लदनिया बनाम मझारी के बीच खेला जाएगा।जिसमे छक्के,चौके,विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरष्कार भी दिया जाएगा।वही फाइनल मुकाबला जितने वाले टीम को 5100 रुपए नगद सहित ट्रॉफी कप देकर सम्मानित किया जाएगा।इस मौके पर दलेंद्र साफी, मनोज कुमार,भूपेंद्र कुमार,रामजपित ठाकुर, सुशित कुमार,दयानंद राय,लड्डू लाल पासवान सहित ग्रामीण व क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? क्या आपके पास भी कोई नन्ही कहानी है? हमें बताइए, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।
सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के चिकनी गांव अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में योगेंद्र शाह के मकान में गुरुवार 25 जनवरी को आनंद मार्ग यूनिवर्सल टीम द्वारा आभा सेवा सदन होम्योपैथिक दातव्य चिकित्सालय खोला गया है। चिकित्सालय का उद्देश्य है कि गांव के लोगों को मुफ्त में सलाह और दबा उपलब्ध कराई जाए। मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है के लिए खोले गए आभा सेवा सदन में होम्योपैथिक दवा के सहारे लोगों को मदद पहुंचाया जाना है। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के आचार्य अभिनंदन अवधूत तथा आचार्य धीरजानंदअवधूत ने कहा कि आभा से बात सदन में प्रत्येक रविवार को लोगों को मुफ्त में इलाज किया जाएगा तथा दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी लोग आवास सेवा सदन में पहुंचेंगे उसको डॉक्टर उमाशंकर शाह डॉक्टर एस के समान डॉक्टर एसन साहा डॉ धीरेंद्र कुमार डॉक्टर देवकांत कुमार लोगों को मुफ्त में इलाज करेंगे। लक्ष्मी अल्ट्रासाउंड सुपौल के संचालक डॉक्टर उमाशंकर शाह ने कहा कि उनके घर पर खोले गए अआभा सेवा सदन से दूर-दूर तक के लोगों को लाभ मिलेगा।
सहरसा फारबिसगंज रेलखंड के सरायगढ़ रेलवे जंक्शन से नेशनल हाईवे तक जाने आने के लिए जो सड़क है उसे स्टेशन रोड का लंबे समय से जीरो धार नहीं हो रहा है। स्टेशन रोड के जर्जर होने के चलते प्रतिदिन यात्रियों को भारी परेशानी होती है और उसके चलते लोग आक्रोश भी व्यक्त करते रहते हैं। स्टेशन रोड को काफी समय पूर्व बनाया गया था और धीरे-धीरे वह जर्जर हो गया जिसे देखने वाला वर्तमान समय में कोई नहीं है। एक सड़क के चलते प्रतिदिन यात्रियों की बड़ी समस्या का निदान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी नहीं कर रहे हैं।
फैजाबाद, शान ए अवध का ऐसा नमूना जो लखनऊ से पहले बनाया गया है, खूबसूरत इतना की एक झलक में नजर ठहर जाए, घंटाघर पर बनी मस्जिद या फिर उसके सामने बना लॉयड दरवाजा फैजाबाद के प्रतीक चिन्ह हैं, बेतहाशा भीड़ से भरे बाजार की चिल्लम चिल्ली मैं, चूड़ी बेचता दुकानदार या फिर आलू चाट के लिए आवाज देता ठेलिया वाला। सब कुछ एक से एक उम्मदा बस जरूरत है उस नजर की जो आपको ठहरा दे, रोक दे और कहे की गुरु यही तो चाहिए था। मालूम नहीं की क्या चाहिए था लेकिन बस यही तो एक जगह थी प्रेमिका के लिए चूड़ी, पत्नी के लिए साड़ी, बच्चों के लिए जूते और बाप के लिए कुर्ता पजामा यहां सब कुछ मिलेगा।
जाड़े के मौसम को देखते हुए बनैनियां पंचायत में गरीब विकलांग और विधवा लोगों के बीच संतोष कुमार यादव ने कंबल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि पंचायत के वैसे सभी जरूरतमंद लोग जिनको कड़ाके की ठंड में गर्म वस्त्र का अभाव है उनके बीच में कंबल दिया जा रहा है। संतोष कुमार ने कहा की पंचायत के सभी 17 वार्ड में गरीब विकलांग वृद्धि और विधवा लोगों के बीच में एक-दो दिन के अंदर कंबल वितरण कर दिया जाएगा।
विमल भारती (सरायगढ़): लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सरकार के मुख्यमंत्री नल जल योजना का लाभ लोगों को अभी तक नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रारंभ किए गए इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतरने के लिए संवेदक को लगाया गया है। हालत यह है कि कई संवेदक नल जल योजना लगाकर अपना कार्य पूर्ण मान रहे हैं जबकि लोगों के घर शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच रहा है।
Transcript Unavailable.
