रौशन राय,निर्मली(सुपौल) : किशनपुर प्रखंड के कलिमुंगरा-कुपहा में KKPL द्वारा आयोजित सात दिवसीय टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया।बता दे कि पहला सेमी फाइनल मुकाबला कदमाहा बनाम सुपौल के बीच खेला गया। जिसमें कदमाहा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 271 रन बनाया। जवाब में सुपौल का टीम 95 रन पर ही सिमट गए।इस प्रकार कदमाहा का टीम 176 रन से सेमी फ़ाइनल मुकाबला जीत लिया और फाइनल में अपना जगह बना लिया।बता दे कि कदमाहा टीम की तरफ से बीरेन्द्र ने 97 रन तो वही गणेश ने 78 रन की शानदार पारी खेली।इधर जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल देखा गया।वही इस टूर्नामेंट को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे, जो हर बाउंड्री और विकेट पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।
परसमाधो पंचायत के परसा गांव वार्ड संख्या 08 में सोमवार की देर रात बिजली शॉर्ट सर्किट से आवासीय घर में आग लग गया।जिसमे चार परिवार के चार घर सहित घर में रखे वस्त्र,अनाज,आभूषण,दस्तावेज जलकर राख हो गए।वही इस घटना में एक बाइक सहित चार बकरी जलकर राख हो गया।पीड़ित परिवार ने स्थानीय अंचल प्रशासन से सहयाता की मांग किया है।
निर्मली(सुपौल) : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्मली थाना परिसर में मंगलवार को अनुज्ञप्ति धारी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन हेतु शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित भौतिक सत्यापन शिविर में दंडाधिकारी के रूप में निर्मली अंचलाधिकारी मुकेश कुमार तैनात रहे।इस दौरान कुल 06 शस्त्र का सत्यापन किया गया।जानकारी देते हुए दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी ने बताया कि शस्त्र सत्यापन शिविर में कूल 06 शस्त्र धारियों के अनुज्ञप्ति एवं शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है। इसमें राइफल, पिस्टल एवं बंदूक आदि शस्त्र शामिल है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शास्त्रों का भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है।इस मौके पर निर्मली थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित पुलिसबल व अन्य मौजूद रहे।
नगर पंचायत निर्मली का हाल नारकीय,नमस्कार आप सुन रहे है सुपौल मोबाइल वाणी और मैं हूं रौशन,आपको बता दे की नगर पंचायत का हाल बीते दो दिनों से नरकीय बना है।नगर के विभिन्न कचड़ा डंपिंग प्वाइंट पर कचड़े का अंबार लगा हुआ है।जिससे शरांध की बदबू आने लगा है लिहाजा नगर में चलने वाले लोगो को परेशानी हो रही है।मालूम हो कि इससे एक सप्ताह पूर्व भी नगर में साफ सफाई व्यवस्था चरमरा गया था।
प्रखर समाजवादी चिंतक स्वतंत्रता सेनानी भूपेंद्र नारायण मंडल की 121 वीं जयंती समारोह के तैयारी को लेकर विगत कई दिनों से सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत बैहरी पंचायत के कतराहा में भूपेंद्र विचार मंच और शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब कोसी प्रमंडल की तैयारी अंतिम चरण में आ गई है।आयोजन स्थल को अंतिम रूप दिया जा रहा है।जयंती समारोह के तैयारी में लगे युवा सृजन क्लब के प्रमंडलीय महासचिव और विचार मंच के संयुक्त सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि समारोह में भाग लेने हेतु अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं ,स्वागत और सम्मान की तैयारी भी पूरी कर ली गई है ।
उप मुखिया पर लगाया गया था अविश्वास प्रस्ताव। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान सम्पन्न मतदान में 4 के मुकाबले 8 मतों से अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे।
भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने, परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने ,प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों एवं मनरेगा मजदूरों के मजदूरी का बकाया राशि का भुगतान करने ,बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर आज यहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुरैनी प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन। प्रदर्शन का नेतृत्व सीपीआई नेता दिलीप कुमार, बिनोद ऋषिदेव ,चंदन ऋषिदेव बिहारी कुमार आदि कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों एवं उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि आज देश में रुपए की अवमूल्यन के साथ-साथ राजनीतिक अवमूल्यन का दौर जारी है l
छात्र राजद के प्रदेश महासचिव निखिल यादव एवं अमृत कुमार अमरकांत के नेतृत्व में छात्र राजद ने बी एन मंडल यूनिवर्सिटी के नवनियुक्त कुलपति प्रो बिमलेंदु शेखर झा को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। अमृत कुमार अमरकांत ने कहा कि आपके योगदान से यहां के छात्रों को काफी उम्मीद है। सत्र को पटरी पर लाना, भ्रष्टाचार को खत्म करना एवं छात्र संघ चुनाव कराना सर्वोच्च प्राथमिकता में होगा। इस मौके पर एक मांग पत्र भी सौंपा गया।
मधेपुरा सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के ठीक पीछे मेडिकल वेस्ट और पोस्टमार्टम के मानव अवशेष को खुले में फेंक दिया गया है। जिसमें सोमवार की शाम आग लगा दी गई। इसके दुर्गंध से आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कचरा के ढ़ेर में मानव का दो खोपड़ी और ढ़ेर सारा पोस्टमार्टम हाउस का विसरा फेंका हुआ है। इसके अलावा मेडिकल का अपशिष्ट और अन्य सामान फेंका हुआ है। हालांकि अस्पताल के सीएस डॉ. मिथिलेश ठाकुर कचरा में पोस्टमार्टम अवशेष फेंके जाने से साफ इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट के पीछे अस्पताल की जमीन है, बाउंड्री नहीं किया हुआ है। वहां पर कोई बाहर से आकर मानव खोपड़ी को फेंका होगा।
सुपौल जिला मुख्यालय स्थित पटेल चौक पर संतोष प्रसाद गुप्ता के बिस्किट फैक्टरी में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बिजली की शॉट शर्किट से आग लगी है। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है।
