जाम की शहर कहे जाने वाले त्रिवेणीगंज के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। विडंबना यह है कि प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। बाजार के मध्य से गुजरने वाली 327 ई के अलावे शहर के अन्य मार्गों पर भी लोग जाम की समस्या से परेशान रहते हैं। एनएच 327 ई के किनारे दो पहिया व चार पहिया वाहनों को खड़ा करना जाम का प्रमुख कारण है। इसके बावजूद भी इस समस्या पर न तो नगर परिषद और न ही अनुमंडल प्रशासन ध्यान देना मुनासिब समझते हैं। जिससे जाम की समस्या और गंभीर होती जा रही है। शहर में न तो पार्किंग की व्यवस्था है और न ही ट्रैफिक की। जिसके कारण बाजार के मध्य से गुजरने वाली एनएच 327 ई पर पुरानी बैंक चौक से लेकर दुर्गा मंदिर तक करीब घंटे भर जाम लगा रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की समस्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।
सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार चौक पर शुक्रवार को स्थानीय लोगों तथा बगल के एक गांव के कुछ लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद बढ़ गया और उसमें दोनों पक्षों में गाली गलौज हो गया। उसके बाद लालगंज बाजार के व्यवसाययों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद कर दिया तथा सरायगढ़ गणपतगंज पथ को पूरी तरह से जाम कर दिया। जम के कारण उसे पथ से वाहनों का आना-जाना लगभग 2 घंटे तक बाधित रहा। बाजार के व्यवसाईयों का कहना था कि उन लोगों को बार-बार कुछ लोग धमकी देते रहते हैं और उसके चलते वह सब दहशत में है। थाना अध्यक्ष किशोर कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर शांत कराया तब जाकर गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ।
Transcript Unavailable.