बिहार में सरकार ने शराब बैन कर रखा है।लेकिन लोग शराब बेचने और पीने से बाज नहीं आ रहे है।नतीजन पुलिस रोज किसी न किसी को गिरफ्तार कर जेल भेज देते है।आज ही देख लीजिए निर्मली नगर के वार्ड संख्या 02 से पुलिस ने एक शराब पियक्कड़ को गिरफ्तार किया।जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।जेल भेजे गए शराब पियक्कड़ निर्मली नगर के वार्ड संख्या 06 निवासी जिवछ कामत है।तो ऐसे में लोगो को शराबबंदी कानून का पालन करने की आवश्यकता है।ताकि इसके तरह जेल जाना पड़े।
मरौना प्रखंड के दक्षिण पंचायत के रतहो गांव वार्ड 5 में अतिक्रमित सड़क और बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर वार्ड सदस्य सहित कुल 21-22 क़ी संख्या मे ग्रामीणों ने सुपौल डीएम,निर्मली एसडीएम,सीओ मरौना को आवेदन देकर सड़क और सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने क़ी मांग क़ी है।दिए गए आवेदन मे कहा गया है कि दबंगों के द्वारा विभिन्न खाता खेसरा के जमीन और सड़को को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।जिस कारण लोगो को आने जाने के लिए रास्ता तक नही बचा है।लोगो ने कहा की पगडंडी के सहारे आवाजाही करने पर लोग मजबूर है।लोगो ने प्रशासन ने जल्द अतिक्रमण मुक्त हटाने का गुहार लगाया है।
सुपौल कोल्ड डे की चपेट में है,लेकिन लोगो के बीच अलाव की व्यवस्था नही है।जी हां आपको बता दे कि सुपौल इन दिनों कोल्ड डे की चेपट में है।कोल्ड डे की चपेट में रहने के कारण मौसम विभाग ने सुपौल के लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।लेकिन जिले के निर्मली प्रखंड क्षेत्र के इलाकों में प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नही किया गया है।लिहाजा लोग भीषण ठंड में ठिठुरने को विवश है।लोगो ने अंचल प्रशासन से अलाव व्यवस्था की मांग किया है।
वीरपुर से बिहपुर के बीच एनएच 106 पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज राघोपुर का निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। जिस कारण यहां पिछले नौ सालों में निर्माण कार्य अबतक महज 30 फ़ीसदी तक ही पूरा किया जा सका है। रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की गति धीमी होने के कारण यहां के बाजारों पर बड़ा फर्क पड़ा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि आरओबी निर्माण कार्य चलने के कारण लोगों को आवाजाही में कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़क पर हिचकोले मारते वाहन चालक गुजरते हैं। दो पहिया वाहन चालकों का गिरकर चोटिल होना आम बात रह गई है। वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रबल संभावनाएं बनी रहती है। लोगों ने डीएम कौशल कुमार से जल्द जांच कर आरओबी निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की।
भागलपुर जिले के बिहपुर से वीरपुर तक एनएच 106 पर 105.2 किमी सड़क पर पिछले 9 सालों से सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य मंथर गति से चल रहा है। जिस कारण जिले में पड़ने वाली तकरीबन 65 किमी तक की सड़क पर निर्माण कार्य अबतक अधूरा पड़ा है। निर्माणाधीन इस सड़क पर बरसात होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों को आवाजाही में कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावनाएं बनी रहती है। जिले के वीरपुर, भीमनगर, रतनपुरा, करजाइन, सिमराही, गणपतगंज, किसान चौक, महेशपुर, कटिंग चौक , पिपरा जैसे बाजारों में सड़कें जर्जर है। अधूरा सड़क निर्माण के कारण लगभग सभी बाजारें प्रभावित हो रहे हैं। जर्जर सड़कों पर अब जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। यहां आपको बता दें कि बिहपुर से वीरपुर एनएच 106 सड़क चौड़ीकरण को लेकर निर्माण कार्य की प्रक्रिया साल 2014 में शुरू हुआ। इसकी लागत लगभग 7 अरब 80 करोड़ 77 लाख रुपए बताई जा रही है।
सरकार द्वारा चलाए गए नल जल योजना का समुचित लाभ लोगो को नही मिल रहा है।जिसका एक उदाहरण है सुपौल के नगर पंचायत निर्मली के वार्ड 07 मे बने जलमिनर, यह जलमिनार एक तो 06 साल बाद बना है बावजूद आजतक लोगो को एक बूंद स्वच्छ पेयजल नही मिल सका है।अधिकारी और लापरवाही के कारण इस वार्ड के लोग इस योजना से वंचित है।स्थानीय वार्ड पार्षद बताते है कि नल जल योजना को चालू करने हेतु कई बार संवेदक और अधिकारी से गुहार लगाया जा चुका है लेकिन कोई पहल नहीं हो पा रहा है।
सुपौल : फकीरना चौक के एनएच 106 पर बाइक से गिरकर जेई गंभीर रूप से घायल करजाइन थाना क्षेत्र के फकीरना के पास एनएच 106 पर एक बाइक चालक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल युवक सर्व अभियान के जेई बताया जा रहा है। बताया जाता है कि घायल युवक की पहचान सफी अहमद ( 45) के रूप में की गई है। वह सर्व अभियान के जेई पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को वह बसंतपुर से ड्यूटी कर वापस अपना कार्यालय लौट रहे थे। इसी क्रम में फकीरना के पास अचानक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल का उपचार चल रहा है। करजाइन थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
छात्रों में संध्या पढ़ाई के प्रति रुचि घटने से पढ़ाई पूरी करने में परेशानी
Transcript Unavailable.
नारोला प्रखंड से श्रोता का शिकायत