मरौना प्रखंड के दक्षिण पंचायत के रतहो गांव वार्ड 5 में अतिक्रमित सड़क और बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर वार्ड सदस्य सहित कुल 21-22 क़ी संख्या मे ग्रामीणों ने सुपौल डीएम,निर्मली एसडीएम,सीओ मरौना को आवेदन देकर सड़क और सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने क़ी मांग क़ी है।दिए गए आवेदन मे कहा गया है कि दबंगों के द्वारा विभिन्न खाता खेसरा के जमीन और सड़को को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।जिस कारण लोगो को आने जाने के लिए रास्ता तक नही बचा है।लोगो ने कहा की पगडंडी के सहारे आवाजाही करने पर लोग मजबूर है।लोगो ने प्रशासन ने जल्द अतिक्रमण मुक्त हटाने का गुहार लगाया है।
सुपौल नगर परिषद के द्वारा सफाई कर्मियों को कंबल देकर सम्मानित किया गया। नगर परिषद का मानना है कि सफाई में बिहार में नंबर वन का पुरस्कार इन्हीं सफाई कर्मियों की बदौलत मिला है। इस दौरान नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा, ईओ कृष्ण स्वरूप, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य गगन ठाकुर, मनीष कुमार सिंह ने कंबल का वितरण किया। मुख्य पार्षद ने कहा कि सुपौल को गार्बेज फ्री सिटी में नंबर वन की उपाधि इन्हीं सफाई कर्मियों की बदौलत मिली है। कहा कि आशा है कि और तन-मन से सफाई कर्मी इस अभियान में जुटे रहेंगे और सुपौल को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प में साथ देंगे। उन्होंने कहा कि सुपौल को आने वाले समय में और भी स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। हाल में दिल्ली में पुरस्कार लेने के बाद प्रदर्शनी का अवलोकन करने पर पता चला कि स्वच्छता को लेकर विज्ञान बहुत विकास कर चुका है। आने वाले समय में शहर के विभिन्न हिस्सों में ई-टायलेट लगाया जाएगा जो काफी कम जगह में लोगों को सुविधा प्रदान करेगा। इस दौरान ईओ ने कहा कि नगर परिषद का मकसद है कि अगले वर्ष होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में सुपौल नगर परिषद को स्टार 3 ग्रेड में शामिल हो।
निर्मली अनुमंडल क्षेत्र भर में शनिवार रात से बिजली गुल होने के बाद रविवार को दोपहर करीब 12 बजे विधुत सेवा बहाल हुआ।लगभग 10 घंटे से अधिक देर तक बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा।इस बावात निर्मली के बिजली एईई पिंटू कुमार ने बताया कि खुशहाली पावर ग्रिड स्टेशन से मरौना के बीच 33 केवी में गड़बड़ी रहने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है ।
सुपौल कोल्ड डे की चपेट में है,लेकिन लोगो के बीच अलाव की व्यवस्था नही है।जी हां आपको बता दे कि सुपौल इन दिनों कोल्ड डे की चेपट में है।कोल्ड डे की चपेट में रहने के कारण मौसम विभाग ने सुपौल के लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।लेकिन जिले के निर्मली प्रखंड क्षेत्र के इलाकों में प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नही किया गया है।लिहाजा लोग भीषण ठंड में ठिठुरने को विवश है।लोगो ने अंचल प्रशासन से अलाव व्यवस्था की मांग किया है।
सुपौल-पटना एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार से होगी संचालितः सुबह 9 बजे पहली बार पटना जंक्शन के लिए होगी रवाना, सिर्फ चार दिन ही चलेगा लंबे इंतजार के बाद सुपौल स्टेशन से पहली बार गुरुवार को पटना के लिए सीधी ट्रेन खुलेगी। यह जानकारी मिलते ही जिले वासियों में खुशी है। इसको लेकर सभी लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। रेलवे ने इस एक्सप्रेस ट्रेन का समय सारणी भी जारी कर दिया है। यह सुपौल-पटना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-05551 स्टेशन से निर्धारित समय पर सुबह 9 बजे पटना के लिए रवाना होगी। जो 9 स्टेशनों पर रुकते हुए कुल छह घंटे में यात्रियों को पटना जंक्शन पहुंचाएगी। इसके बाद पटना जंक्शन से वापसी में पटना-सुपौल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-05552 निर्धारित समय पर शाम 4:15 में सुपौल स्टेशन के लिए रवाना होगी। जो रात 11:45 बजे सुपौल स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में पटना-सुपौल एक्सप्रेस ट्रेन सख्या-05552 निर्धारित समय पर शाम 4:15 में सुपौल स्टेशन के लिए रवाना होगी। जो रात 11:45 बजे सुपौल स्टेशन पहुंचेगी। सुपौल से पटना के लिए सीधी ट्रेन खुलेगी। इस ट्रेन में कुल 13 बोगियां होगी। इसमें सेकेंड क्लास का दा कोच हा ंगा। यह एक जोड़ी ट्रेन 23, 25, 26 औ
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.