Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
प्रतापगंज प्रखंड में वार्ड सदस्यों पर अविश्वास प्रस्ताव लगाने का सिलसिला जारी। तेकुना पंचायत के उप मुखिया पर भी लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव। जनप्रतिनिधियों में दिख रहा है खलबली।
बड़ी खबर नदी किनारे से अवैध बालू खनन कर रहे माफियों पर खनन विभाग का कारवाई ,जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।जी हां बता दे कि बिहार के सुपौल स्थित तिलयुगा नदी निर्मली में बीते कुछ दिनों से बालू माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा था।जिसकी सूचना खनन विभाग को मिला।सूचना पाकर जिला से खनन विभाग की टीम निर्मली पुलिस के साथ नदी तट पर पहुंचे।जहां टीम ने अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर को भी जब्त किया है।साथ ही अग्रतर की कारवाई में जुट चुका है।
सिमराही नगर पंचायत स्थित पूर्व मुखिया बैद्यनाथ प्रसाद भगत के परिसर में पंजाब नेशनल बैंक शाखा का शुभारंभ समारोह आयोजित कर किया गया। शाखा का उद्घाटन जोनल मैनेजर पटना एस. एस. दास एवं सर्किल हेड एसके झा, प्रखंड प्रमुख फिदा हुसैन, बीडीओ ओम प्रकाश कुमार, पूर्व प्राचार्य सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष डा. कमल प्रसाद यादव, उप मुख्य पार्षद विनीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर अंचल हेड ने कहा कि इतनी ठंड के बावजूद भी आप लोगों ने इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ये सौभाग्य की बात है। कहा कि पंजाब नेशनल बैंक बेहतर से बेहतर सेवा देने को हमेशा तत्पर रहता है। यह देश का अग्रणी बैंक है। यहां हाेम लोन, कार लोन के अलावा ग्राहक का जमा एवं निकासी में किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी। हमलोग का मुख्य उद्देश्य है सेवा देना। पूर्णिया से आए अंचल हेड एस के झा ने कहा कि कस्बाई क्षेत्र में व्यापारियों को एवं आम नागरिकों के सुविधा के लिए लगातार बैंक की शाखाएं खोली जा रही हैं। सिमराही बाजार व्यापार के लिए बहुत बड़ा केंद्र है। मौके पर ललित जायसवाल,शाखा प्रबंधक मनमोहन झा, गोपीकांत झा, दीपक कुमार, रघुवीर भगत, दिलीप पूर्वे, प्रदीप भगत, संजीव दास, विपिन साह, राधेश्याम भगत सहित ग्राहक उपस्थित थे।
सदर अस्पताल परिसर स्थित पुराने सिविल सर्जन कार्यालय में आग लग गई, जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। हालांकि, दमकल गाड़ी के आने के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में उस भवन में रखे ब्लीचिंग, चूना सहित पुराने कागजात जलकर राख हो गए। आग क्यों और कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। कोई बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण बता रहा है तो कोई कुछ और। वैसे इस घटना के पीछे कोई साजिश होने की भी बात कही जा रही है। अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि दोपहर के लगभग बारह बजे उस भवन से धुआं निकल रहा था और जबतक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग की लपटें निकलने लगी। देखते ही देखते भवन के अंदर के भाग को आग ने अपने आगोश में ले लिया। सिविल सर्जन डा. ललन ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया बिजली शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। वैसे छानबीन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि उस भवन में चूना व ब्लीचिंग पाउडर रखा हुआ था जो बर्बाद हो गया। बहुत पहले की एक्सपायरी दवा भी रखी हुई थी। मालूम हो कि उक्त भवन में वर्षों पूर्व सिविल सर्जन कार्यालय चलता था। नये भवन बनने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय वहां से हट गया और उसमें जिला यक्ष्मा केंद्र का कार्यालय चलने लगा। जब यक्ष्मा केंद्र को सदर अस्पताल के भवन में शिफ्ट किया गया तो उस पुराने भवन को परित्यक्त घोषित कर दिया। अब सवाल उठता है कि जब उसे परित्यक्त घोषित कर दिया गया तो उस भवन में बिजली कैसे थी। हालांकि, कई लोग दबी जुबान शार्ट सर्किट से आग लगने की बात को नकार रहे हैं। इसके पीछे कोई न कोई साजिश बताया जा रहा है। वैसे असलियत का पता तो जांच के बाद ही चलेगा।
बायसी पंचायत होकर बहनेवाली गम्हरिया तथा मधेपुरा उपशाखा नहर से निकलने वाली नहरी व माइनर बेकार होने से खून-पसीने की मेहनत से लगाई गई गेंहू व मकई की फसल अब पानी के लिए तरस रही है। बायसी पंचायत होकर बहने वाली मधेपुरा उपशाखा नहर से निकलने वाली नहरी लंबे समय से जर्जर होने के चलते किसान मजबूरी में पंपसेट से सिंचाई करने को मजबूर हैं। बायसी के किसान चंदन मेहता, धनंजय मेहता, जयनारायण मेहता, पवन मेहता, रूपेश मेहता, अशोक मेहता, पुनीत मेहता, परमानंद मेहता, प्रेमदयाल मेहता, रामकुमार मेहता, गंगा मेहता आदि ने बताया कि मधेपुरा उपशाखा नहर से निकलकर बायसी वार्ड नंबर 13 में आने वाली नहरी की हालत लंबे समय से जर्जर है। जिसके चलते किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इस नहरी से दर्जनों एकड़ खेतों की सिंचाई होती थी। लेकिन लापरवाही व उदासीनता के चलते यह नहरी नाकाम हो गई है। किसानों ने बताया कि मनरेगा से अगर इस नहरी की सफाई व मरम्मत करवा दिया जाए तो पानी की समस्या का समाधान हो जायेगा।
संतमत सत्संग मंदिर बायसी-डुमरी, रतनपुर के प्रांगण में गत 1 जनवरी से आयोजित पाक्षिक ध्यान ज्ञान यज्ञ का सोमवार को समापन हो गया। विगत 15 दिनों से क्षेत्र में ध्यान ज्ञान यज्ञ को लेकर भक्तिमय माहौल बना रहा। सुबह से शाम तक लोग यज्ञ स्थल पर जमे रहे। अंतिम दिन संत स्वामी वेदानंद महाराज, स्वामी इंदु बाबा, पृतमानन्द बाबा, रामरमन बाबा, ठाकुर बाबा ,सहित अन्य साधु-महात्मागण ने उपस्थित सत्संग प्रेमियों को सत्संग का महत्व समझाया। इन्होंने सत्संग का महत्व समझाते हुए परमात्मा से जुड़ाव का माध्यम बताया। इससे पूर्व स्थानीय सत्संगप्रेमी तथा आयोजन समिति ने संत-महात्माओं को सम्मानित कर आशीर्वचन प्राप्त किए।
बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिलेभर का स्कूल हुआ बंद,जी हां आपको बता दे कि बढ़ते ठंड के मद्देनजर सुपौल जिले के वर्ग 01 से 08 तक के सभी सरकारी /गैर सरकारी विद्यालयों को आज यानी कि 16 जनवरी से 18 जनवरी तक बंद रखा गया है।जिससे संबंधित आदेश सुपौल जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी कर दिया है।जारी आदेश के बाद स्कूली बच्चो को ठंड में स्कूल आने से राहत मिला है।मालूम हो कि ठंड के कारण हाल ही में जिले के कई प्रखंडों में स्कूली बच्चों के तबीयत में बदलाव आने की घटना भी सामने आ चुकी थी।
जिला मुख्यालय स्थित भेलाही में सोमवार को नवनिर्मित कृष्ण मंदिर में प्रतिमा स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर करीब 501 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर पूरे गांव का भ्रमण किया। पंडित बिशो झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर परिसर में स्थित कुंआ से कलश में जल भरवाया गया। जिसके बाद नगर भ्रमण कर पुन: मंदिर परिसर में कलश स्थापित किया गया। कलश शोभायात्रा में गाजे-बाजे के साथ शामिल कन्याओं ने कोशी कॉलोनी, ठाकुरबाड़ी, सुपौल-सहरसा रोड होते हुए विभिन्न सड़क सहित अन्य जगहों का भ्रमण कर पुन: मंदिर परिसर पहुंचा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बालमुकुंद यादव, सचिव राजेंद्र कामत व कोषाध्यक्ष बबलू कामत ने संयुक्त रूप से बताया कि मंदिर में कलश स्थापना के बाद दो दिनों तक भजन-कीर्तन व अन्य प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसके बाद 18 जनवरी को विद्वान पंडितों द्वारा प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा। इधर कलश यात्रा में शामिल युवाओं की भीड़ पूरे उत्साह के साथ जयकारा लगाते चल रहे थे। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मूर्तिदाता अनंत कुमार झा व सुदर्शन झा हैं। जिनके द्वारा पूजा-अर्चना की रश्म अदा की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पंडितों ने कलश यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि कलश का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। कहा कि कलश में सारे देवता विराजमान होते हैं और कलश को महिलाओं के सिर पर रखकर भ्रमण करने से धरा सिद्ध होती है। जो कलश को धारण करता है, उसकी आत्मा भी पवित्र हो जाती है, इसीलिए कलश यात्रा निकाली जाती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगेंद्र यादव, प्रमोद झा, शिवशंकर कामत, मनटुन कामत, महेश्वर कामत सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं।