आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे अपने श्रोताओं की राय

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम जानेंगे एसएचजी यानि की स्वयं सहायता समुह से जुड़ने के क्या फायदे हैं और इससे जुड़ कर कैसे आप अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं।

पश्चिमी चम्पारण जिले के रामनगर प्रखंड के बगही पंचायत में 10 ग्रामसंगठन द्वारा चयनित कुल 18 दीदी को बकरी विक्रय केंद्र लगा कर कुल 90 बकरियों का विक्रय 21 दीदियों के द्वारा Rs 1,80,000 में किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

मेरा नाम सीताराम है , मैं बिहार , गाँव धनकुटुआ , पश्चिम चंपारण , पश्चिम चंपारण से बोल रहा हूँ । विधवा महिलाओं के समूह में सरकार स्वरोजगार के लिए बाईस हजार पच्चीस हजार रुपये दे रही है , जो कि प्रधानमंत्री हैं जो लोग हैं । नीचे का अधिकारी उसमें अपने पैसे खा रहा है । कहीं से भी पैसा नहीं आ रहा है । लोगों में पैसा घुस रहा है । यदि आपको दस हजार मिलते हैं , तो आप पाँच हजार दर्ज कर रहे हैं , तो आप पाँच हजार दे रहे हैं , फिर तीस हजार इस तरह । अगर आपको यह मिल जाता है , तो वे बीस हजार पंद्रह हजार ले रहे हैं और फिर उसके बाद वे इसे दे रहे हैं , तो इसका मतलब इस तरह है , तो मुझे बताएं कि जो महिलाएं खुद को विकसित कर रही हैं , वे दो रुपये कैसे कमाएंगी । लेकिन अगर आप कार्रवाई करेंगे तो मुझे लगता है कि हमारा समाज बहुत अच्छा होगा , महिलाएं बहुत अच्छी होंगी , उनकी स्थिति में भी सुधार होगा क्योंकि यहां बहुत गरीबी है । यह अच्छी बात है , मैं इससे बहुत खुश हूं , लेकिन नीचे के अधिकारी महिलाओं को गुरबुका समझकर लुभाकर पैसे खा रहे हैं , इसलिए कृपया इस बात पर ध्यान दें ।

नमस्कार दोस्तों , अआरती कुमारी मासवास पंचायत से हमारे जीविका में एक नई योजना आई है , जिसमें एक पीजी समूह बनाकर दीदी लोगों को ऋण दिया जा रहा है और ऐसी दीदी को ऋण दिया जा रहा है जो दीदी के समूह की तरह सिलाई कर सकती हैं ।

आपका पैसा आपकी ताकत की पहली कड़ी में हम सुनेंगे की कैसे बचत कर सकते हैं और डिजिटल लेन देन क्यों जरुरी है

ए. जे.वाई. परियोजना से महिलाएं हो रही है सशक्त और स्वावलंबी। आईये जाने एस.जे. वाई के बारे में ....

Mahilao ko bana hoga aatmanirbhar

जीविका परियोजना द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त व स्वावलंबी बनाने की प्रयास जारी। महिला अपने समूहों से आर्थिक मदद लेकर कर सकती है रोजगार और बन सकती लखपति आईये जाने सूने और समझ कर कदम आगे बढ़ाये। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।