बिहार राज्य के पश्चिम चम्परान जिला के मलाई टोला से रामकिशोर साहनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनका राशन कार्ड में नाम जुड़वाना है

Transcript Unavailable.

मेरा नाम इम्तियाज आलम है , पिता का नाम खलीला अंसारी है , पुरानी पंचायत पटगढ़ , वार्ड नंबर दो से है , मेरी समस्या यह है कि अगर मैं कहीं भी राशन कार्ड बनाऊंगा तो मुझे राशन कार्ड मिल जाएगा । अगर मुझे ले जाया जाता है , तो वे कहते हैं , वे कमीशन मांगते हैं , हजार रुपये , पंद्रह सौ रुपये , दो हजार रुपये , मुझे यह समस्या चाहिए कि अगर हमारे परिवार का नाम उनके परिवार में है , तो मैं वे कहते हैं कि जब आप इसे पहले काटेंगे , तो आपके साथ नाम जोड़ा जाएगा , आपका नया राशन कार्ड लगाया जाएगा , मैं घर का गरीब आदमी हूं , मैं तीन बच्चों के परिवार में एकमात्र कमाने वाला हूं । मैं खाने वाला हूँ , मुझे बताएँ कि मैं वह कहाँ से करूँगा , शौचालय नहीं है , पानी नहीं है , हमारे पास नल के पानी का कोई साधन नहीं है , हमने नल का हलवा अपने पास रखा है , हमारे पास वही समस्या है जो इसे थोड़ा सा हल करती है । आपको धन्यवाद ।

नमस्कार दोस्तों , मैं मसवास पंचायत सेअआरती कुमारी हूँ , मैं इस समय मसवास पंचायत में हूँ , एक दुलारी देवी है जिसके पास अन्त्योदय कार्ड है,उसे पैंतीस का राशन मिलना चाहिए लेकिन बत्तीस किलो ही मिलता है, तो आईये सुनते है । क्या कैसे राशन लिए बोलीए मसवास घर है हमार दुलारी देवी नाम है हमे अन्तत्योदय कार्ड है और बत्तीस किलो ही अनाज मिलता है और कभी तो तीस किलो मिलता है ।

सितारा , पश्चिम चंपारण से जीशान अंसारी

मैं बितिया जिला करने जा रहा हूँ , मैंने आवेदन किया था , मेरे पति का नाम सरनाम खातम है , मैं उसका पति हूँ , और मेरे बेटे का नाम हसुमनसारी है ।

महोदय , नमस्कार , मैं बिहार से बोल रहा हूँ । बेतिया जिले सतगढ़ी के कब्रू नासा , उनके इंद्रव भी उनके राशन कार्ड में उपलब्ध नहीं हैं । मैं उनमें से किसी से कभी नहीं मिला , मैं उनमें से किसी से कभी नहीं मिला , मैं उनमें से किसी से भी कभी नहीं मिला , मैं उनमें से किसी से भी कभी नहीं मिला । हमें कोई आवास नहीं मिल रहा है , राशन भी नहीं मिल रहा है । एक बार राशन कार्ड बन जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया है । आज मैं शनिवार को फिर से आवेदन करने जा रहा हूं , हालांकि मैं आज फिर से आवेदन करने जा रहा हूं सहदुला अंसारी बैदुल्ला अंसारी साहिल अंसारी सबरुन नासा सबरुन नासा मैं आवेदन करने के लिए आज एक दुकान शुरू करने जा रहा हूं ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Hmare panchayat me bahut antoday card dhari ko nahi mil raha uchit rasan dilar 35kg ke jagah 30kg de rahe hai hai rasan gramino ke puchane par kahte hai ki entna ham bhada ke liye Kate hai lekin yadi es tarah se dekha jaye to bahut log aise hai jo es rasan se apna bharan- poshan karte hai to unke bache bhukha rahenge aur dilar log en garibo ki hak marte rahenge