पश्चिम चम्पारण जिला के गौनाहा प्रखंड से मेरा नाम रघुपति देवी है हम गाँव गमरिया पोस्ट बेरसंडी पुलिस स्टेशन गावाना अनुमंडल नरकटियागंज वार्ड नं । राशन कार्ड नहीं मिला , बोनाल या इंदिरावास का लाभ नहीं मिला , सेप्टोपी नहीं मिला , बोनाल नहीं मिला , सरकार से कचरा नहीं मिला । शादी के दस साल हो गए थे , लेकिन इद्दीरा अभी तक गृहिणी नहीं थी ।
मैनाटांड़ , मेरा नाम राधाराण साहनी है , मैं कमला नगर चौटा पंचायत वार्ड संख्या बारह से बोल रहा हूँ , मेरा पुलिस स्टेशन अतर पश्चिम चंपारण में है और मेरा ब्लॉक म्यातार आंचल नक्तिया गोज में है मेरे पास अभी तक कोई राशन कार्ड नहीं है ।
बिहार राज्य के सुभद्रा पोस्ट जमुनिया की निहारिका ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनका राशन कार्ड में नाम नहीं है
थरुहट, गौनाहा
थरुहट, गौनाहा
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
थरुहट मोबाइल वाणी में आपका स्वागत है नमस्कार , मैं गरीबी रेखा से नीचे की सरकार की ओर से राशन कार्ड बनाने के लिए बैलासंडी गवनहा से विमलेश्का जी हूं । यह सुविधा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार को प्रदान की जा रही है । यह पूरी तरह से मुफ़्त है । अगर कोई राशन कार्ड बनवाने के नाम पर पैसे मांगता है तो यह गलत है । आप चाहें तो इसके लिए जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से शिकायत कर सकते हैं , हालांकि राशन कार्ड बनाना मुश्किल नहीं है , इसलिए जिला खाद्य विभाग आवेदक को आवेदन के साथ आय प्रमाण पत्र , परिवार की जानकारी , आधार कार्ड , स्थानीय निवास प्रमाण पत्र , परिवार की तस्वीर प्रदान करनी होगी । या इसके लिए ऑनलाइन सुविधा के लिए स्थानीय लोक सेवा केंद्र में जाकर और खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा ।
बोलो हमारे पटावो बाते तो हो राशन कार्ड में हम रामपुर से बोलते नहीं तो सिला दे हमारे पास । राशन कार्ड में कोई नाम नहीं था और गरीबी में हमारा कोई नाम करबाद हमी के इंदिरावा और पूच नहीं से नहीं मिला था । मेशा बात ऐसी बात है शहर में परेशान नहीं रहा पानी अब कुछ मिली तो हम रही नहीं तो बहुत कर्धार दौलत मैना कान सेता हूं चार आदमी का राशन सवा लिया है ।
थरुहट ,नमस्ते , हमारा पूरा नाम अभी तक नहीं बना है , हमारा नाम पश्चिम चंपारण के मंत्री बिकी पाताल था ।